Family Id Card: सरकार द्वारा जो मुफ्त में लोगों को राशन दिया जा रहा है, उसके लिए राशन कार्ड बिल्कुल अनिवार्य किया गया था लेकिन अब सरकार ने इसके नियमों में बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैमिली आईडी कार्ड योजना (Family Id Card) की शुरुआत की है जिससे पात्र परिवारों को सरकारी योजना का लाभ मिलने में अब और भी ज्यादा आसानी होगी.

यह जो कार्ड होंगे, वह 12 अंकों का होगा जिसमें पूरे परिवार का ब्योरा लिखा होगा. सहायक विकास अधिकारी, पंचायत और ग्राम सचिव को इसे बनवाने के लिए लक्ष्य दिया गया है ताकि जो भी जरूरतमंद लोग हैं उन्हें सहूलियत मिले.

Family Id Card: ऑनलाइन भी कर सकते आवेदन

आप इसके लिए चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके तहत परिवार को अपनी जानकारी वेबसाइट पर रजिस्टर करनी होगी. आप इस बात को ऐसे समझे कि जो परिवार राशन कार्ड के पात्र नहीं है उन्हीं परिवारों के लिए फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान शुरू हुई है और जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उनके राशन कार्ड की संख्या ही फैमिली आईडी (Family Id Card) होगी.

आपको बता दे कि जिले में कुल 17 ब्लॉक है जो इस योजना के विकास और प्रशासनिक कार्यों की देखरेख कर रहे हैं. साथ ही साथ 197 पंचायत सचिव भी इसके लिए काम कर रहे हैं और 1024 सहायिका ग्रामीण विकास कार्य और सरकारी योजनाओं में मदद के लिए तैनात किए गए है.

इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

आपको बता दे कि योगी सरकार ने जो फैमिली आईडी कार्ड योजना (Family Id Card) की शुरुआत की है उसमें दिव्यांग, विधवा, पेंशन धारक व प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लाभार्थी को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.

इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो इसे तुरंत लिंक करवाए. प्रत्येक परिवार के पास फैमिली आईडी होना चाहिए जो परिवार को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएगा. अभी तक 200 परिवारों का फैमिली आईडी कार्ड बन चुका है और आगे के लिए प्रक्रिया जारी है.

Read Also: Flipkart Delivery Boy Scam: फ्लिपकार्ट को डिलीवरी बॉय ने लगाया हजारों का चूना, स्मार्ट वॉच और टैबलेट के डब्बे में रखा नमक और साबुन