Fake Ration Card: देखा जाए तो करोड़ों लोग केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं लेकिन इस बीच देखा जाए तो कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी राशन कार्ड बना कर सरकार के इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और अब सरकार ने इन लोगों पर एक्शन लेने का निर्णय लिया है.
लगातार राशन कार्ड में हो रही गड़बड़ी के कारण सरकार ने अब पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम को डिजिटल कर दिया है ताकि इसमें हो रहीं धांधली को कम किया जा सके जिसके तहत अब केवल उन्हीं लोगों को सरकार के मुफ्त राशन (Fake Ration Card) का लाभ मिलेगा जो इसके हकदार है.
Fake Ration Card: सरकार ने लिया ये एक्शन
फर्जी राशन कार्ड की संख्या को कम करने के लिए आधार और ईकेवाईसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी तक देखा जाए तो सरकार ने एक्शन लेते हुए 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड के लाभार्थी को हटा दिया है. सरकार ने 20.4 करोड़ राशन कार्ड को डिजिटल कर दिया है, जिसमें से 99.8 प्रतिशत राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं.
वहीं 98.7% लोगों का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन भी हो चुका है. यानी कि इसका साफ मतलब है कि अब राशन केवल सही लोगों तक ही पहुंचेगा. सरकार ने पूरे देश में लगभग 5.30 लाख ईपीओएस मशीन लगाई है. इस मशीन के जरिए पहचान की जाती है और सही लोगों तक राशन (Fake Ration Card) पहुंचता है. साथ ही साथ जिन लोगों का राशन गलत होता है या जो इसका लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं होते हैं, उनका राशन बंद कर दिया जाता है.
जारी हुआ ये नियम
आपको बता दे कि सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड की जो योजना शुरू की है, उससे अब लोग किसी भी राज्य में अपना राशन कार्ड ले सकते हैं. आप चाहे भारत के किसी भी राज्य में हो, हर जगह आपका राशन कार्ड काम करता है. खास तौर पर प्रवासी मजदूरों को इससे काफी ज्यादा मदद मिलती है जो अलग-अलग जगह पर नौकरी की तलाश में जाते हैं.
आपको बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद और गरीब परिवार के लोगों को गेहूं, चावल जैसे खाद्यान्न मुहैया कराए जाते हैं. इसके लिए अब सरकार ने राशन कार्ड धारकों (Fake Ration Card) को ई केवाईसी करवाना पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया है जिसके लिए 31 दिसंबर 2024 की अंतिम तारीख रखी गई है अगर आप इस समय तक ई केवाईसी नहीं करते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द भी किया जा सकता है.
Read Also: Business Idea: बस एक लैपटॉप से हर महीने कमाए लाखों रुपए, वर्ल्ड वाइड देनी होगी सर्विस