Shilpa Shirodkar News: शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि एक पुराना किस्सा है जिसने 90 के दशक में हर किसी को चौंका कर रख दिया था। बात 1995 की है, जब वो फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग में बिजी थीं। उसी दौरान अचानक ऐसी अफवाह उड़ गई कि उन्हें शूटिंग सेट पर गोली लग गई है और उनकी मौत हो चुकी है।
सोचिए, उस दौर में जब न मोबाइल थे, न सोशल मीडिया, तब भी ये खबर इतनी तेजी से फैली कि उनके परिवार वाले बुरी तरह घबरा गए। अखबारों में ये सुर्खियां बन गईं और घर में मातम जैसा माहौल बन गया। बाद में जब सच्चाई सामने आई, तो सब हैरान रह गए कि ये सिर्फ फिल्म का प्रमोशनल स्टंट था।
Shilpa Shirodkar News: पिता को नहीं थी जानकारी
एक इंटरव्यू में Shilpa Shirodkar ने बताया कि वो उस वक्त कुल्लू मनाली में शूटिंग कर रही थीं। उनके पापा होटल में फोन कर-करके परेशान हो रहे थे, क्योंकि किसी ने कह दिया था कि उन्हें गोली लग गई है। शूटिंग देखने आए लोग भी यही सोच रहे थे कि जो लड़की कैमरे के सामने खड़ी है, वो शिल्पा है या कोई और।
कमरे में पड़ा था मिस्ड कॉल्स का ढेर
शूटिंग के बाद जब Shilpa Shirodkar अपने कमरे में लौटीं, तो फोन पर 20 से ज्यादा मिस्ड कॉल्स थे। उनके मम्मी-पापा बहुत घबराए हुए थे। अखबार में छपा था कि शिल्पा शिरोडकर को गोली मार दी गई है। इसे पढ़कर उनका परिवार सदमे में चला गया था।
बिना बताए फैलाई गई थी अफवाह
बाद में फिल्म के मेकर्स ने उन्हें बताया कि ये सब फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया था। शिल्पा ने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त न पीआर टीम होती थी, न सोशल मीडिया। उन्होंने माना कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया, लेकिन फिल्म चल गई तो उन्होंने बात को तूल नहीं दिया।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Mobile : भारत आ रहे Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R और lava blaze dragon तक
अब कर रहीं हैं बड़े पर्दे पर वापसी
लंबे वक्त बाद Shilpa Shirodkar एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। वो तमिल फिल्म जटाधारा में काम कर रही हैं, जो एक अलौकिक थ्रिलर होगी। फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में हैं और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म में पौराणिकता और रहस्य का तड़का देखने को मिलेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।