Fake Loan Apps: आज के समय में देखा जाए तो लोग अपने फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले एक बार नहीं सोचते हैं कि इससे उनकी सुरक्षा को कितना ज्यादा खतरा हो सकता है. ऐसे में आपको पहले रिसर्च कर लेनी चाहिए वरना हो सकता है कि आपको लेने के देने पड़ जाए.
काफी लंबे समय से यह देखा जा रहा है कि फेक लोन ऐप (Fake Loan Apps) ने लोगों को जमकर अपने जाल में फसाया है और उनकी मेहनत की कमाई को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. ऐसी स्थिति में लोग कुछ नहीं कर पाते हैं और बाद में अफसोस करके भी खोई हुई चीज वापस नहीं आती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही सतर्क रहें.
Fake Loan Apps: बेहद खतरनाक है ये ऐप
इस वक्त कुछ ऐसी फेक लोन एप को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसे यदि आप अपने फोन में रखते हैं तो यह आपके कॉल, मैसेज, कैमरा या फिर माइक्रोफोन के साथ लोकेशन को भी एक्सेस कर सकते हैं, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसमें Prestamo Seguro-Rapido, seguro Prestamo Rapido-Credit Easy, RupiahKilat-Dana cair, KreditKu-Uang Online, Dana Kilat-Pinjaman kecil, Cash Loan-Vay tien, RapidFinance, PretPourVous, Huayna Money, IPrestamos: Rapido, ConseguirSol-Dinero Rapido, EcoPret Pret En Ligne जैसे ऐप (Fake Loan Apps) शामिल है जहां पर लोगों को अपनी जंजाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐठे जाते हैं, इसलिए जब भी आप कोई ऐप इंस्टॉल करें तो हमेशा विश्वसनीयता स्रोत से ही करें.
इस तरह रहे सावधान
अगर आपके पास कोई भी अनजान लिंक आता है जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है तो आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचे और किसी भी ऐप को इंस्टॉल (Fake Loan Apps) करने से पहले रिव्यू और डेवलपर के बारे में जरूर रिसर्च कर लेना चाहिए. भारत में कितने ज्यादा स्कैम हो रहे हैं, आप इसे इस बात से समझ सकते हैं कि यहां फर्जी ऐप डाउनलोड करने के मामले में हम लोग नंबर वन है
और हमने जिन ऐप के बारे में बताया है उसे 8 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है. हालांकि गूगल प्ले स्टोर ने कुछ एप्स को हटा दिया है फिर भी कई यूजर के फोन में अभी भी यह मौजूद है. इसे इतनी चालाकी से बनाया जाता है कि यह गूगल की सिक्योरिटी तक को बाईपास कर देता है जिस कारण लोग यह नहीं जान पाते हैं कि उनके लिए खतरनाक होगा.
Read Also: Google Map: गूगल मैप पर आंख बंद करके विश्वास करना पड़ सकता है भारी, हमेशा इन बातों का रखें ध्यान