FADA report : भारत में ऑटो सेक्टर अपने उफान पर है और ग्राहकों को न्यू फीचर्स व न्यू वर्जन की गाड़ियां खूब पसंद आ रही हैं। गाड़ियों की लॉन्चिंग से पहले ही उसकी बुकिंग का आंकड़ा आसमान छूने लग रहा है। कुछ ऐसा ही रहा 2025 के जनवरी माह का हाल, जिसमें गाड़ियों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई। लोगों ने पिछले साल के आंकड़े को ध्वस्त कर दिया।
FADA Report: क्या कहते हैं आकड़े
भारत में रिटेल ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी करने वाली संस्था FADA ने जनवरी 2025 में सेल हुई गाड़ियों की Report जारी की है। आंकड़ों की मानें तो पिछले साल की तुलना में गाड़ियों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़ गई है। केवल जनवरी महीने में ही 22,91,621 वाहनों की बिक्री हुई है। फाडा के आंकड़ों से साफ है कि लोग जमकर वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं।
FADA Report: सबसे ज्यादा बिके दोपहिया वाहन
रिपोर्ट पर गौर करें तो जनवरी महीने में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इस महीने कुल 15,25,862 वाहन बिके हैं। निजी वाहनों की 4,65,920 यूनिट्स बिकी हैं। तीन पहिया वाहनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में इसकी बिक्री 1,07,033 यूनिट रही। इसी तरह 99,425 यूनिट कमर्शियल वाहनों को ग्राहकों ने खरीदा है।
इसलिए बढ़ रहा ऑटो सेक्टर
गाड़ियों की जमकर हो रही बिक्री को लेकर फाडा के अध्यक्ष सी एस विगनेश्वर कहते हैं कि डीलरों ने नए मॉडलों को पेश किया, शादी-ब्याह में डिमांड रही और बेहतर वित्तपोषण की वजह से ऑटो सेक्टर बूम हुआ है। हालांकि, अभी भी ब्याज दरों में वृद्धि, ग्रामीण इलाकों में नकदी की चुनौती और बाजार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः-इंटरनेट पर लीक हुईं Maruti E-Vitara के फीचर्स, ये चीजें होंगी खास
FADA report : ईवी के चलते बूस्ट हुआ मार्केट
ईवी वाहनों के मार्केट में उतरने की वजह से भी चार पहिया और दो पहिया वाहनों की बिक्री में जमकर उछाल आया है। अब लोग ईवी गाड़ियां ज्यादा खरीद रहे हैं और सरकार भी ईवी वाहनों की बिक्री को जमकर बढ़ावा दे रही है। ईवी की खरीद से लोगों को काफी बचत हो रही है और पर्यावरण के लिहाज से भी यह बेहतर है। सरकार कई गाड़ियों पर सब्सिडी भी दे रही है और इसका लोग जमकर लाभ उठा रहे हैं।