आज के दौर में लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए कई तरह की स्कीमों में अपने पैसे का निवेश करते हैं। लेकिन लोगों के बीच इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कीम SIP है। जिसमें आप काफी कम पैसों से निवेश शुरु कर सकते हैं। SIP का लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय होने का कारण है इसमें मिलने वाला कमाल का रिटर्न, जिससे लोग लाखों रुपये का मुनाफा कमा लेते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SIP में आपको हर महीने अपनी सुविधा अनुसार निवेश करना होता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम किसी परेशानी के कारण मंथली SIP नहीं भर पाते हैं। जिससे कई लोग तो अपनी SIP को उसी समय बंद कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि आज के इस आर्टिंकल में हम आपको बताने वाले है।

SIP को बंद करने की जगह चुने यह विकल्प :

अगल आप किसी महीने में अपनी SIP भरने के लिए सक्षम नहीं है तो आपको क्या करना होगा जिससे आपकी SIP भी न बंद हो और आपका काम भी चलता रहें।तो अगर आप भी किसी परेशानी के चलते अपनी मंथली SIP नही भर पाते है तो आपको एसआईपी को बंद नही करा बल्कि उसकी जगह पर SIP Pause का विकल्प चुनना होगा। जिससे आपअपनी sip को कुछ समय के लिए रोक सकते हैं।

क्या है SIP Pause :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SIP Pause विकल्प से आप अपनी एसआईपी को कुछ समय के लिए रोक सकते हैं। इसी के साथ ही इसकी सबसे खास बात यह है कि इस विकल्प से अपनी एसआईपी को लगभग 1 साल के लिए या फिर उससे ज्यादा समय के लिए रोक सकते हैं जब आपके पास इसमें निवेश करने के लिए पैसे आ जाए तो एक बार फिर से आप निवेश की प्रक्रिया को शुरु कर सकते हैं।

SIP Pause विकल्प चुनने से पहले ध्यान रखे ये बातें :

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि आप SIP Pause विकल्प से अपनी एसआईपी को कभी भी रोक सकते है तो आप बिल्कुल गलत हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें जब भी आप इस विकल्प को चुनते है तो उसके बाद आपके प्रॉफिट पर नेगेटिव असर पड़ने लगता हैं। इस लिए आपको यह बात ध्यान रखनी है कि इस विकल्प को केवल आप तभी यूज कर सकते है जब आपके पास मंथली SIP में निवेश करने के लिए पैसे न हो।

ये भी पढ़े :- Personal Loan लेने के लिए सबसे बेस्ट है यह बैंक, 7 लाख के लोन पर हर महीने देनी होगी बस इतनी EMI