Facebook new policy: Facebook ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी जानकारी इसके यूजर्स को जरूर होनी चाहिए। Live Video की पॉलिसी को लेकर Facebook ने बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि कुछ दिनों बाद अपने आप ही Live Video डिलीट हो जाएगा।
Facebook new policy: 2015 में जुड़ा है लाइव फीचर
Meta ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि नई पॉलिसी के मुताबिक Facebook प्रोफाइल या पेज से यूजर्स का Live Video ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा। बता दें कि Live Video का फीचर फरवरी 2016 में जुड़ा था। Facebook मेंशन एप में Live Video का फीचर साल 2015 के अगस्त महीने में जुड़ा था और बाद में इसे Facebook Live नाम दिया गया था।
Facebook new policy: 30 दिन बाद हट जाएंगे Facebook के Live Video
यूजर्स के मामले में Facebook का पूरी दुनिया में दबदबा है और यह यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। Live Video फीचर के जरिए यूजर्स अपने एक्सपीरियंस को फैन्स के साथ साझा कर पाते थे। अपने Blogpost में फेसबुक ने बताया है कि 19 फरवरी 2025 से यूजर्स के प्रोफाइल या पेज से Livestream किए गए वीडियो को 30 दिन बाद अपने आप हटा दिया जाएगा। हालांकि, यूजर्स इन वीडियो को इस दौरान डाउनलोड कर सकेंगे।
E-mail के जरिए करेगा नोटिफाई
Facebook ने यूजर्स को सुविधा दी है कि 90 दिन के अंदर वह अपने वीडियो को डाउनलोड करके रख सकते हैं। फेसबुक इन Live Videos को आर्काइव सेक्शन में भेज देगा, जिसके बाद यूजर्स को E-mail के जरिए इन वीडियो को डाउनलोड करने के लिए नोटिफाई करेगा। Live Video को डाउनलोड करने के लिए Facebook ने नया टूल भी लॉन्च कर दिया है।
अगर आप आर्काइव सेक्शन में मौजूद वीडियोज को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसमें आपको सिंगल के साथ ही बल्क वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगा। इसके लिए आपको फेसबुक द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सिंगल या बल्क Live Video
इंडिविजुअल यानी किसी एक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने Facebook प्रोफाइल, पेज या फिर Meta बिजनेस सूट में जाकर लॉगिन करना होगा।
Login करने के बाद यूजर्स को वीडियो का टैब दिखाई देगा। वेब यूजर्स को Live tab दिखेगा।
अगर आप Video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके फुल स्क्रीन व्यू में जाकर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अगर आप बल्क में Video डाउनलोड करना चाहते हैं तो यूजर्स को नोटिफिकेशन वाले आइकन पर टैप करना होगा। यहां आपको डाउनलोड फ्लो को चुनना होगा।
Date Range सेलेक्ट करने के बाद डिवाइस लोकेशन चुनना होगा। इसके बाद क्रिएट फाइल करके एक साथ कई वीडियो को आप डाउनलोड कर पाएंगे।
यह भी पढ़ेंः-भारत में और भी सस्ता हो जाएगा iPhone, Murata कंपनी की बड़ी तैयारी