अगर आप Facebook-Instagram यूज करते हैं तो जल्द ही इसके लिए आपको Monthly Charge देना पड़ सकता है। Meta कंपनी के इस फैसले का असर लाखों लोगों पर पड़ने वाला है और लोग इसको लेकर चिंतित भी हैं। आइए जानते हैं कि कब से Facebook-Instagram के लिए मासिक शुल्क लगने वाला है और इसको लेकर कंपनी का क्या प्लान है।
Facebook-Instagram वसूल सकता है Monthly Charge
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Meta कंपनी सबसे पहले यूरोपीय संघ (EU) में Facebook-Instagram पर मासिक शुल्क लगाने का प्लान कर रही है। यहां पर यूजर्स को Ad-Free वाले कंटेंट को यूज करने के लिए प्रति माह $14 यानी लगभग 1,190 रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, यह उन यूजर्स के लिए ही होगा, जो कि विज्ञापन मुक्त कंटेंट देखना चाहते हैं। आम यूजर अभी भी फेसबुक और इंस्टा को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।
आ सकता है कंबो ऑफर
जो रिपोर्ट्स लीक हुई हैं, उसके मुताबिक Meta कंपनी दोनों प्लेटफॉम के लिए कंबो ऑफर लाने की भी तैयारी कर रहा है, जिसकी कीमत $17 यानी लगभग 1,445 रूपए प्रति महीने होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह केवल Desktop Users के लिए ही उपलब्ध होगा।
जानिए क्यों कंपनी ने लिया ये फैसला
यूरोपीय संघ (EU) द्वारा लगातार टेक कंपनियों पर की जा रही नियामक सख्ती की वजह से Meta ने यह कदम उठाने का फैसला किया है। पिछले दिनों ही यूरोपीय संघ (EU) ने Facebook-Instagram सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियां और आदतों के आधार पर Ad को दिखाने से मना किया था।
दरअसल, विज्ञापन आधारित मॉडल के जरिए ही Meta और Google जैसी दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों ने अरबों डॉलर की कमाई की है।
आदेश के बाद Meta ने उठाया ये कदम

Facebook-Instagram सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिले यूरोपीय संघ (EU) के आदेश के बाद Meta ने यह कदम उठाया है कि वह अब यूजर्स की अनुमति लेने के बाद उन्हें ही Advertisement दिखाएगा और उनकी अनुमति के बिना कोई भी पर्सनलाइज्ड ऐड नहीं दिखाए जांएगे।
यूरोपीय संघ (EU) ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नियमों का पालन सही तरीके से नहीं करते हैं तो उन्हें भारी-भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 16e vs iPhone 14 में कौन है बेहतर, कैमरा, फीचर और कीमत के बारे में जानिए सारी डिटेल