पहले Facebook को सिर्फ मनोरंजन का साधन माना जाता था और आज भी अधिकतर लोग इसे सिर्फ वीडियोज या रील्स देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह आपको मालामाल भी बना सकता है। इसके जरिए आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। फेसबुक कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो बनाकर प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के अच्छे-खासे पैसे दे रहा है। अगर आप भी इसके जरिए कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कैसे आप Facebook Earning कर सकते हैं और कितने फॉलोअर्स होने पर आपका चैनल मोनेटाइज होता है।

ऐसे होता है मोनेटाइज

Facebook Earning करने के लिए सबसे पहले आपके फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन होना जरूरी होता है। मेटा फॉर क्रिएटर्स प्रोग्राम के तहत आपके चैनल को मोनेटाइज करता है। यह उन क्रिएटर्स को टार्गेट करता है, जो ऑडियंस को रेगुलर कंटेंट प्रोवाइड करा रहे हैं। मोनेटाइजेशन के लिए फेसबुक कई टूल्स जैसे इनस्ट्रीम ऐड्स, फैन सब्सक्रिप्शन और ब्रांडेड कंटेंट व फेसबुक रील्स बोनस ऑफर करता है। इन सभी के जरिए क्रिएटर्स की कमाई होती है।

ये है क्राइटेरिया

Earning के लिए कुछ क्राइटेरिया दी गई है, जिसे पूरा करने के बाद ही आप इससे कमाई कर सकते हैं। आपको फेसबुक पर लगातार कंटेंट पोस्ट करना होगा। जब आपके पास 10,000 फॉलोअर्स हो जाएंगे और 60 दिनों में कम से कम 60,000 मिनट की वीडियो वॉच टाइम हो जाएंगे तो आपका चैनल मोनेटाइज हो सकता है। हालांकि, आपका कंटेंट फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस और मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप भी होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।

जानिए कब मिलते हैं पैसे Facebook Earning how-is-facebook-monetized-do-you-start-getting-money

अगर आपने Facebook की पॉलिसी के अनुसार सभी क्राइटेरिया को पार कर लिया है तो आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इन दिनों रील्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में आप इसके जरिए भी मोटी कमाई कर सकते हैं। मेटा ने रील्स बोनस प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसमें चुनिंदा क्रिएटर्स को Reels की परफॉर्मेंस के बेस पर बोनस भी दिया जाता है।

Facebook Earning : इससे भी होती है कमाई

Facebook Earning में आप फैन सब्सक्रिप्शन के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। इसमें सब्सक्राइबर्स से मासिक शुल्क लेना शामिल है। आप अपने कुछ फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले मासिक सदस्यता की सुविधा भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Blue Tick On WhatsApp : अब बिज़नेस भी दिखाएंगे अपनी 'पहचान' का जलवा!