जम्मू-कश्मीर के Pahalgam में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने हर तरफ से नापाक देश को घेरना शुरू कर दिया है। सिंधु जल समझौते को रद्द करने, अटारी-वाघा सीमा को बंद करने समेत अब भारत ने आसमान से भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर नजर रखने की योजना बनाई है। Indian Space Agency ISRO जल्द ही एक सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है, जो आसमान से बॉर्डर पर पैनी नजर रखेगा और हर मौसम में उसकी निगरानी करेगा।
कुछ हफ्तों के भीतर हो सकता है लॉन्च
Indian Space Agency ISRO अगले कुछ हफ्तों में एक स्पेशल रडार इमेजिंग सैटेलाइट को लॉन्च करने की योजना तैयार की है। यह सैटेलाइट कई खास क्षमताओं से पूरी तरह से लैस होने वाला है। इसरो की मानें तो यह दिन हो या रात, हर समय फोटो को कैप्चर करने में पूरी तरह सक्षम होगा। मौसम कोई भी हो, यह हर समय अपनी पैनी नजर Border पर जमाए रखगा। अगर आसमान में बादल छाए हुए हों तो यह बादलां के पार भी फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है।
हथियारों की तस्करी होगी मुश्किल
Indian Space Agency ISRO का कहना है कि रडार इमेजिंग सैटेलाइट के लॉन्चिंग के बाद बॉर्डर पर इसकी गिद्ध दृष्टि जमाए रखेगा। इसकी नजर से किसी भी तरह के हथियार या अन्य सामानों को छुपाया नहीं जा सकेगा। इसको लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही इसरो अपना PSLV-C61 मिशन लॉन्च करने जा रह है।
बताया कि इसके तहत स्टेट ऑफ दि आर्ट सैटेलाइट EOS-09 को अंतरिक्षत में भेजा जाएगा। इसकी खूबियों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार से लैस है, जिससे यह धरती की सतह की हाई-रिजॉल्यूशन इमेज कैप्चर करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्हांने बताया कि बारिश हो, बादल हो, दिन हो या फिर रात, हर समय यह हाई क्वॉलिटी इमेज को कैप्चर करेगा।
ISRO ने ही निर्मित की है ये सैटेलाइट
आगामी हफ्तों में लॉन्च की जाने वाली सैटेलाइट ईओएस-09 को Indian Scientists ने ही तैयार किया है। अभी तक पृथ्वी की कक्षा में 50 सैटेलाइट्स पृथ्वी की कक्षा में घूम रहे हैं और यह रडार सैटेलाइट इसमें नया एडिशन होने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-60Kmpl की माइलेज के साथ लांच हुआ Activa का नया वैरिएंट, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स