ग्राहक अब महंगी कारों की तरह ही Expensive Motorcycles को भी काफी तरजीह दे रहे हैं और इनकी बिक्री में तेजी से उछाल देखने को मिला है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मानें तो आने वाले फाइनेंशियल ईयर 2019-30 तक Expensive Motorcycles की बिक्री का हिस्सा 22 फ़ीसदी तक बढ़ सकता है, जो कि अभी 19 फ़ीसदी है।
ऐसा रहा बिक्री का आंकड़ा
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की रिपोर्ट पर गौर करें तो Premium Motorcycles की बिक्री का आंकड़ा 23 लाख रहा था जबकि इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में यह 19 लाख ही था। इस तरह Expensive Motorcycles की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है।
घट गई सस्ती Bikes की मांग
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मानें तो सस्ती मोटरसाइकिलों की मांग तेजी से घट रही है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सस्ती मोटरसाइकिल की बाजार हिस्सेदारी बिक्री घटकर 46% रह गई, जो कि फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में 62% थी, इस दौरान इसकी बिक्री भी 84 लाख से घटकर केवल 56 लाख पर आ गई। एजेंसी का कहना है कि Sales में गिरावट की सबसे मुख्य वजह ग्रामीण मांग और कीमतों में भारी वृद्धि रही है।
क्यों बढ़ रही है मांग
क्रिसिल की मानें तो Expensive Motorcycles की तेजी से बढ़ रही मांग के पीछे बढ़ती वैश्विक पहुँच और युवा आबादी कारण है। महंगे सेगमेंट में मोटरसाइकिल मॉडल की संख्या पिछले फाइनेंशियल ईयर में बढ़कर 35 हो गई, जबकि इससे पहले 2018-19 यह 23 ही थी।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 17 Air का हैंड्स ऑन वीडियो हुआ लीक, मिल सकते हैं ये फीचर्स
तेजी से बिक रहे Expensive Motorcycles
फ़ेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों पर गौर करें June 2025 में देश में कुल 1,80,238 Units सेल हुईं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 28.60% की उछाल दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा यात्री वाहन बिके।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।