Alto: दो दशक से भी ज्यादा समय गुजर चुका है लेकिन आज भी मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto) का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. चाहे कितनी महंगी से महंगी गाड़ी आ चुकी हो लेकिन आज भी भारतीय सड़कों पर ऑल्टो (Alto) का राज नजर आता है. इसकी वजह इसकी कुछ खासियत है जिस कारण पूरे साल इसकी डिमांड मार्केट में बनी रहती है और लोगों के बीच भारत में यह एक लोकप्रिय और भरोसेमंद कार माना जाता है.

इस वजह से ALTO CAR रहती है डिमांड

हमेशा मार्केट में मारुति सुजुकी अल्टो (Alto) की डिमांड बने रहने के पीछे इसका सबसे बड़ा कारण इसकी कम कीमत है. लोगों को इसकी 3.99 लाख की किफायती कीमत काफी पसंद आती है और हर मिडिल क्लास फैमिली की यह सबसे पहली पसंद होती है.

इसके अलावा इतनी कम कीमत में यह काफी अच्छा माइलेज देता है. पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में यह उपलब्ध है. वहीं इसके मेंटेनेंस पर भी आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. इसे लंबे समय तक आप बिना किसी मेंटेनेंस के चला सकते हैं और इसके पार्ट भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

आज भी है भरोसेमंद ब्रांड

इस बात से आज कोई इनकार नहीं कर सकता है कि भारत में इस वक्त मारुति सुजुकी आज भी एक भरोसे ब्रांड के रूप में कायम है. अगर आप ऑल्टो (Alto) खरीद भी लेते हैं और कुछ समय बाद इसे बेचते हैं तब भी आपको इसकी काफी अच्छी कीमत मिलती है.

यही वजह है कि जब भी कोई पहली बार कार खरीदता है तो उसके दिमाग में मारुति सुजुकी आल्टो का ख्याल जरूर आता है और ऐसे लोगों की वजह से ही इसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है. आप ऑल्टो (Alto) को शहरी क्षेत्र के साथ-साथ भीड़ बाहर वाले इलाकों में भी आसानी से चला सकते हैं और इसे पार्क करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

ALSO READ:CCTV: 1500 रुपये से कम में ख़रीदे ये सीसीटीवी कैमरे, खुद करे इनस्टॉल, अब नहीं करनी होगी घर की चिंता