भारत में Electric Car का मार्केट काफी तेजी से बूस्ट कर रहा है और लोग इसे अपने घर ला रहे हैं। पिछले महीने मार्च में भी Indians ने जमकर EV Car खरीदीं और सबसे अधिक प्राथमिकता Tata Motors को दी। इसके चलते मार्च महीने में टाटा मोटर्स EV Car बेचने के मामले में पूरे देश में नंबर-1 बन गई, जबकि एमजी मोटर, महिंद्रा और बीवाईडी जैसी कंपनियां पीछे छूट गईं। आइए डालते हैं मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर।

Tata Electric Car

मार्च महीने के Sales Report पर गौर करें तो Electric Car बेचने के मामले में टाटा मोटर्स नंबर-1 पर रही और इसने कुल 4,710 यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की। कंपनी की टाटा पंच ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी बेहतरीन गाड़ियों को लोगों ने खूब पसंद किया। फरवरी 2025 की बात करें तो कंपनी इस महीने में 3,980 यूनिट ही बेच पाई थी।

MG Motors India

MG Motors India

यह कंपनी दूसरे पायदान पर रही और इसने 3,889 Unit कार्स को सेल किया। कॉमेट ईवी और विंडसोर ईवी की लोगों ने जमकर खरीद की। फरवरी में कंपनी ने 3,440 यूनिट कार्स को बेचा था। इस तरह उसकी सेल में महीने के हिसाब से 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Mahindra

Mahindra

भरोसे का दूसरा नाम कही जाने वाली महिंद्रा कंपनी EV Car बेचने के मामले में तीसरे नंबर पर रही और महिंद्रा बीई6 व एक्सयूवी 9ई जैसी कारों की कुल यूनि 1,944 बेच पाई। हालांकि, उसकी बिक्री में 290 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी हुई क्योंकि फरवरी 2025 में कंपनी की केवल 498 यूनिट ही बिकी थीं।

BYD India

BYD India

चाइनीज कंपनी BYD की Electric Car भी लोगों को पसंद आ रही है और मार्च महीने में इसकी 396 यूनिट बिकीं। पिछले महीने इसने 267 यूनिट को बेचने में सफलता हासिल की थी। इस तरह इसकी बिक्री में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Hyundai Motor India

Hyundai Motor India

हुंडई कंपनी ने Creta Electric Car से अपना दम दिखाया है और कंपनी ने मार्च महीने में इसकी 849 यूनिट बेचने में सफलता हासिल की है। फरवरी महीने में इसकी 766 यूनिट बिकी थीं।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Bikes in April : इस महीने लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू बाइक्स, 1 लाख की कीमत में ला सकेंगे घर