भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की मार्केट काफी तेजी से बढ़ रही है और लोग डीजल-पेट्रोल के महंगे खर्च से बचने के लिए इसकी तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार भी ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से डेवलप करने में लगी हुई है और अब देश में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा EV Charging Station बनने जा रहा है।
इस शहर में खुलेगा EV Charging Station
भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा EV Charging Station स्टैबलिश करने की योजना पर सरकार काम कर रही है। कोलकाता के ठाकुरपुकुर में इस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर एक साथ 300 Electric Vehicles चार्ज किए जा सकेंगे और यह भारत का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस स्टेशन को 2025 के अंत तक शुरू किया जा सकता है।
स्लो और फास्ट दोनों होंगे Charger
कोलकाता में बनाए जा रहे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े EV Charging Station की खास बात यह होगी कि यहां पर स्लो और फास्ट दोनों तरह के चार्जर होंगे। इसकी लोड कैपेसिटी 120 केडब्ल्यूएच तक है। जो चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है, वहां पर 20 फीसदी फास्ट चार्जर को शामिल किया जा रहा है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तेजी से चार्ज हो सकेंगे।
चीन में है सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन

दुनिया का सबसे बड़ा EV Charging Station चीन में है, जहां पर एक साथ 650 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज किए जा सकते हैं। अभी तक गुरूग्राम में बना चार्जिंग स्टेशन एक साथ 160 व्हीकल्स को चार्ज करने की क्षमता रखता है, जो कि देश का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन था लेकिन अब कोलकाता में इससे लगभग दोगुनी क्षमता का स्टेशन स्थापित हो रहा है।
तेजी से हो रही EV की बिक्री
भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री हो रही है और ऑटोमोबाइल कंपनियां अलग-अलग बैटरी और शानदार रेंज के साथ कारें लॉन्च कर रही हैं। 2024 में ईवी की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसकी 19,49,114 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा था। इस तरह हर दिन 5,325 वाहन भारतीयां ने खरीदे। साल 2023 की तुलना में 2024 में ईवी की बिक्री में 27 फीसदी की जोरदार उछाल दर्ज की गई है। इससे साफ है कि लोग कितनी तेजी से ईवी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-ट्रंप के साथी Elon Musk पर ही फूटा टैरिफ बम, चीन में बंद हुए Tesla के ये मॉडल्स