देश के करीब 7 करोड़ EPFO खाताधारकों को अगले महीने पड़ने वाले होली त्यौहार से पहले ही बड़ा तोहफा मिल सकता है। आने वाली 28 फरवरी को होने वाली EPFO यानी एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में खाताधारकों को 2024-25 वित्त वर्ष में 8.25 फीसदी ब्याज देने पर मुहर लग सकती है।
EPFO के इनकम और खर्च पर चर्चा
खबरों की मानें एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन यानी EPFO के इन्वेस्टमेंट फाइनेंस और ऑडिट कमेटी की अगले हफ्ते 28 फरवरी को बैठक होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPFO के इनकम और खर्च को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में एम्पलॉय प्राविडेंट फंड (EPF) पर कितना ब्याज दिया जाएगा, यह भी तय होने की संभावना है।
हालांकि, ब्याज दर पर अंतिम मुहर श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अगुवाई में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में ही लगेगी। अगर यह ट्रस्टीज की बैठक में पास हो जाता है तो इसे सीधे फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance Ministry)के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो करीब 7 करोड़ EPF खाताधारकों को होली जैसे बड़े त्यौहार के पहले ही बंपर तोहफा मिल सकता है।
EPFO को मिला है शानदार रिटर्न
खबरों की मानें तो EPFO ने जो निवेश किया था, उस पर उसे शानदार रिटर्न हासिल हुआ है। इसके साथ ही प्रॉविडेंट फंड क्लेम सेटलमेंट के मामले में भी EPFO ने नया इतिहास रचा है। ऐसे में इस बंपर मुनाफे से EPFO खाताधारकों के भी लाभान्वित होने की संभावना दिखाई दे रही है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए खाताधारकों को 8.25 फीसदी, 2022-23 में 8.15 फीसदी और 2021-22 में 8.10 फीसदी ब्याज दर मिली थी।
EPFO ने सेटल किए 5 करोड़ से ज्यादा क्लेम
2024-25 में एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने करीब 5 करोड़ से ज्यादा क्लेम सेटल करके नया रिकॉर्ड बनाया है। एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 में जहां 1,82,838.28 करोड़ रूपए के कुल 4.45 करोड़ सेटलमेंट किए थे, वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 2,05,932.49 करोड़ रूपए के 5.08 करोड़ के क्लेम तक पहुंच गया है। इस तरह जो आंकड़ा सामने आया है, वह पिछले वित्त वर्ष से कहीं ज्यादा है।
यह भी पढ़ेंः-Share Market में बुधवार को हुआ मजबूत कारोबार, 76 हजार पर बंद हुआ Sensex