सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वह जल्द UPI के जरिए PF की रकम को निकाल सकेंगे। यह Service जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे लोगों को बेमतलब की भाग-दौड़ से निजात मिल जाएगी।
मई 2025 तक शुरू हो सकती है UPI Service
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO अब कर्मचारियों द्वारा क्लेम किए जाने वाले PF की प्रक्रिया को तेज करने पर काम कर रहा है। इसके लिए इसमें UPI की सुविधा को जोड़ा जा रहा है। इसको लेकर श्रम एवं रोजगार सचिव सुमित डावरा ने बताया कि May 2025 के अंत तक EPFO System को UPI में इंटीग्रेट कर दिया जाएगा। बताया कि इससे कर्मचारियों का पैसा तुरंत उनके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा और करीब 7.5 करोड़ एक्टिव EPFO सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी।
जानिए कैसा होगा नया System
EPFO में अभी तक 1 लाख रूपए तक के क्लेम ऑटोमेटेड हैं लेकिन अब इसे UPI के जरिए और तेज किया जाएगा। इसके अलावा EPF अकाउंट होल्डर अपने UPI App जैसे- Phone Pay, Google Pay, Paytm आदि से अपने EPFO Account को लिंक कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें Auto-Claim की सुविधा भी मिलेगी।
इसका मतलब यह हुआ है कि अगर मेंबर एलिजिबल है तो तुरंत उसके खाते में पैसा जमा हो जाएगा। बता दें कि अभी तक EPFO अकाउंट से क्लेम करने पर प्रोसेसिंग में तीन दिन का समय लगता है लेकिन UPI से लिंक होने के बाद यह काम मिनटों में ही हो जाएगा।
Pension System में किया गया सुधार
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने पहली बार सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस तैयार किया है, जिससे पूरी तरह स्टेबल होने में 2 से 3 हफ्ते का समय लग सकता है। इससे अब 78 लाख Pensonors को अब किसी भी बैंक से पेंशन की रकम मिल सकेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सलाह पर सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम लागू किया गया है।
जानिए कब तक मिलेगी Service
EPFO ने यह प्रस्ताव नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से सुझाव लेकर ही तैयार किया है। मई के अंत तक UPI फ्रंटएंड से टेस्टिंग की जाएगी, इसके बाद इसे EPF होल्डर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी तक यह खबर आ रही थी कि EPF अकाउंट होल्डर्स ATM के जरिए अपनी EPF रकम निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Vivo Y30 Pro Plus Smartphone : लॉन्चिंग से पहले लीक हुए फीचर्स, जानिए कितनी होगी कीमत