शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगले हफ्ते शानदार कमाई का मौका आने वाला है। बाजार में तीन नए IPO लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें एक मुख्य बाजार (मेन बोर्ड) से और दो एसएमई सेगमेंट से हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते 8 IPO की लिस्टिंग भी होगी। दिसंबर का महीना IPO की दृष्टि से थोड़ा सुस्त रह सकता है, लेकिन इस साल भारतीय शेयर बाजार ने आईपीओ के मामले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनने का गौरव हासिल किया है।
Property Share REIT IPO
यह मुख्य बाजार का IPO है, जिसका इश्यू साइज 352.91 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी करेगी, यानी इसमें कोई भी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं आएगा। ओपनिंग और क्लोजिंग डेट्स: यह आईपीओ 2 दिसंबर को खुलेगा और 4 दिसंबर को बंद होगा।
लिस्टिंग डेट: 9 दिसंबर
प्राइस बैंड: प्रति यूनिट 10 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये।
लॉट साइज की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Nisus Finance Services
यह एसएमई सेगमेंट का IPO है, जिसमें 114.24 करोड़ रुपये का इश्यू साइज है। कंपनी 56.46 लाख फ्रेश शेयर (101.62 करोड़ रुपये के) जारी करेगी और 12.61 करोड़ रुपये के 7.01 लाख शेयर भी ऑफर करेगी।
ओपनिंग और क्लोजिंग डेट्स: 4 दिसंबर से 6 दिसंबर।
लिस्टिंग डेट: 11 दिसंबर
प्राइस बैंड: 170 से 180 रुपये प्रति शेयर।
लॉट साइज: 800 शेयर, जिसमें न्यूनतम 1.44 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
Emerald Tyre Manufacturers LIMITED IPO
यह भी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है, जिसका इश्यू साइज 49.26 करोड़ रुपये है। इसमें 47.37 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 1.89 करोड़ रुपये के ओएफएस शेयर शामिल होंगे।
ओपनिंग और क्लोजिंग डेट्स: 5 दिसंबर से 9 दिसंबर।
लिस्टिंग डेट: 12 दिसंबर
प्राइस बैंड: 90 से 95 रुपये प्रति शेयर।
लॉट साइज: 1200 शेयर, जिसमें कम से कम 1.14 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
8 IPO की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते Rajesh Power Services, C2C Advanced Systems, Rajputana Biodiesel, Abha Power and Steel, Apex Ecotech, Agarwal Toughened Glass India, Suraksha Diagnostic और Ganesh Infraworld जैसी कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होगी।
Also Read : Business Idea: बनाने और बेचने का नहीं होगा कोई झंझट, 3 लाख की पूंजी लगाकर हर महीने कमाए 1 लाख