महंगे डीजल-पेट्रोल के खर्चों से बचने के लिए लोग तेजी से अब Electric Vehicles की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं और इसकी वजह से मार्केट में इन कारों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सबसे महत्वपूर्ण पार्ट उसकी Battery होती है, जिसको अगर आपको लंबे समय तक चलाना है तो उसे एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है।

अगर Electric Car Battery दुरूस्त है तो इससे कार की परफॉर्मेंस तो बढ़ती ही है, उसकी उम्र भी लंबी हो जाती है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप अपने Battery को लंबे समय तक चला सकेंगे।

Electric Car Battery : 100% चार्ज करने से बचें

Electric Car Battery को अगर आपको लंबे समय तक चलाना है तो आपको सही चार्जिंग की आदत डालनी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कभी भी बैटरी को 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए। इसे 20% से 80% के बीच ही चार्ज करना चाहिए। अगर आप बार-बार इसे 100% चार्ज करते हैं तो बैटरी सेल्स पर बैड इम्पैक्ट पड़ता है और उनकी क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है।

Fast Charging है नुकसानदायक

ऑटोमोबाइल कंपनियां Electric Car Battery को फटाफट चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन अपने ग्राहकों को देती हैं लेकिन इसका बराबर इस्तेमाल आपकी बैटरी की क्षमता को प्रभावित करता है। ये चार्जर बैटरी में ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं, जो कि लिथियम आयन सेल्स को खराब कर सकते हैं। घर पर 7 kw के एसी चार्जर से इसे चार्ज करना बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

गर्मी में रखें खास ध्यान

गर्मी के मौसम में Electric Car Battery को हद से ज्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर आप लंबी ड्राइव कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी को हमेशा छायादार स्थानों पर ही पार्क करें। अगर आप गाड़ी को तेज धूप में पार्क करते हैं तो गाड़ी ओवरहीट हो सकती है और बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ठंडे मौसम में भी बैटरी को बहुत कम तापमान से बचाएं और अगर संभव हो तो गाड़ी को गैरेज में ही पार्क करें।

सही चार्जिंग इक्विपमेंट का करें इस्तेमाल

Electric Car Battery की लाइफ बढ़ानी है तो कभी भी इसके चार्जिंग इक्विपमेंट से समझौता न करें। हमेशा आप कंपनी द्वारा बताए गए Charger & Cable को ही बैटरी चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करें। अगर आप अपने घर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करवा रहे हैं तो प्रोफेशनल से ही करवाएं।

यह भी पढ़ेंः-मात्र 25,395 रूपए की कीमत पर घर ला सकते हैं Tata Punch EV, जानिए पूरा हिसाब-किताब