दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla ने एक बार फिर बाजार में धमाल मचा दिया है। Tesla के शेयरों में हालिया तेजी ने इसका मार्केट कैप 1.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है, जो वैश्विक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कुल मार्केट साइज का लगभग आधा है। यह सफलता Tesla को वैश्विक ऑटो उद्योग में बेजोड़ बनाती है।
ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री और Tesla का दबदबा
पिछले साल वैश्विक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 3.4 ट्रिलियन डॉलर था और अगले 10 सालों में इसके 6.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इस बड़ी इंडस्ट्री में Tesla का योगदान सबसे खास है, जिसमें एलन मस्क की 23% हिस्सेदारी है। हालांकि, Tesla को चीन की ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कंपनियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
अक्टूबर में चीन की कंपनी BYD ने Tesla से ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन कर सबका ध्यान खींचा। नवंबर के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बिकने वाली ईवी में से 70% चीन के वाहनों की हिस्सेदारी रही। इसके बावजूद, Tesla का मार्केट कैप बाकी सभी ऑटो कंपनियों से कोसों आगे है।
टॉप ऑटो कंपनियों की सूची में Tesla सबसे आगे
दुनिया की अन्य प्रमुख ऑटो कंपनियों की तुलना में Tesla ने खुद को अलग मुकाम पर स्थापित किया है। जापान की दिग्गज कंपनी Toyota 231 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद BYD (107 अरब डॉलर), Xiaomi (98 अरब डॉलर), और Ferrari (81 अरब डॉलर) का नंबर आता है।
भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा 44 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ 11वें स्थान पर है। इसकी धांसू गाड़ियां जैसे बोलेरो, स्कॉर्पियो और थार इसे खास बनाती हैं। वहीं, Maruti Suzuki 42 अरब डॉलर के साथ 12वें और Tata Motors 35 अरब डॉलर के साथ 17वें स्थान पर है।
अन्य प्रमुख कंपनियों में Ford (41 अरब डॉलर), Stellantis (41 अरब डॉलर), Honda (40 अरब डॉलर), और Hyundai (37 अरब डॉलर) शामिल हैं। कुल मिलाकर, Tesla ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वह वैश्विक ऑटो इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Also Read : Instant Loan App: मिनटों में इन इंस्टेंट लोन से मिलेगा पैसा, अप्लाई करने से पहले सतर्क रहना भी जरूरी