दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने एयरटेल के बाद अब Reliance Jio के साथ हाथ मिलाया है। Reliance Jio के साथ मिलकर SpaceX भारत में यूजर्स को Starlink के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट मुहैया कराएगी। अब उम्मीद की जा रही है कि भारत में यूजर्स को दूर-दराज इलाकों में भी High Speed Internet Connectivity का लाभ मिलेगा और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस के भी सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत को लेकर Elon Musk की बड़ी तैयारी

भारत में अपनी एंट्री से पहले ही दिग्गज कारोबारी Elon Musk ने बड़ी तैयारी कर ली। टेस्ला कार के साथ ही Telecom Sector में भी मस्क धमाका करने वाले हैं। एयरटेल के बाद अब Elon Musk के स्वामित्व वाली SpaceX ने Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप की है। इसको लेकर Reliance Jio ने Social Media Platform X पर प्रेस रिलीज जारी किया है।

Reliance Jio ने कहा कि स्पेसएक्स के Starlink के जरिए अपने यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए Jio ने एग्रीमेंट किया है। Starlink की एंट्री के बाद ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में Satellite के जरिए इंटरनेट सेवाएं सुचारू रूप से पहुंचाई जा सकेंगी। हालांकि, अभी तक Starlink को भारत सरकार की तरफ से इंटरनेट सर्विसेज को लेकर कोई लाइसेंस नहीं मिला है।

मध्यम व्यवसायों व उद्यमियों के लिए होगा फायदेमंद

Starlink के साथ साझेदारी को लेकर Reliance Jio ने कहा कि अब Jio Stores और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए Starlink की सर्विसेज का लाभ उठा सकेंगे। Jio ने बताया कि इस साझेदारी से छोटे, मध्यम व्यवसायों, उद्यमियों और समुदायों को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी और बंपर फायदा भी होगा।

सस्ती हो सकती है Broadband Service

Starlink और Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप पर बोलेते हुए Jio Platform के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर भारतीय को किफायती और हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध कराना है। SpaceX के साथ हुई हमारी पार्टनरशिप भारत में निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी लाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

SpaceX की प्रेसीडेंट और COO ग्वेने शॉटवेल ने भी भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए Reliance Jio की तारीफ की है और साझेदारी को लेकर उत्साहित करने वाला बताया है। यूजर्स भी उम्मीद जता रहे हैं कि मार्केट में Starlink की एंट्री से Broadband Service सस्ती हो सकती है।

Satellite Internet Connectivity: पूरे भारत को मिलेगा 12 गुना तेज इंटरनेट, इस शख्स ने किया ऐलान