Starlink internet online Fraud: सैटेलाइट के जरिए आसान तरीके से इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा देने वाली Elon Musk के स्वामित्व वाली Starlink अब ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल की जा रही है। एक रिपोर्ट में Starlink को लेकर यह चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया गया है कि दक्षिण पूर्व एशिया में Scam Compound चलाने वाले स्कैमर Starlink का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

Starlink internet online Fraud: पत्र भेजकर की गई थी शिकायत

Starlink internet online Fraud को लेकर Starlink की मूल कंपनी SpaceX को अमेरिका के कैलीफोर्निया के एक प्रोसिक्यूटर ने पिछले साल एक पत्र भेजकर इसकी शिकायत की थी। इस पत्र में कहा गया है कि स्पेसएक्स को Starlink की सर्विस को उन खास इलाकों में पूरी तरह बंद कर देना चाहिए, जहां Cyber Crime के लिए इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, Elon Musk के स्वामित्व वाली Starlink ने इसका कोई जवाब नहीं दिया था।

Starlink internet online Fraud: सुरक्षा प्रोटोकॉल को कर रहे अनदेखा

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया की पूर्व डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एरिन वेस्ट ने SpaceX को Starlink के हो रहे गलत इस्तेमाल को लेकर एक लेटर लिखा था लेकिन कंपनी द्वारा उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि China से जुड़े संगठति अपराधियों को गिरोह Starlink का बड़े पैमाने पर यूज कर रहा है। Starlink के जरिए मिलने वाली Highspeed Internet Connectivity के चलते अपराधी सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी अनदेखा कर रहे हैं। बीते कुछ ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं, जहां पर आपराधिक गतिविधियों में Starlink का इस्तेमाल हो रहा है।

Starlink internet online Fraud: धड़ल्ले से बिक रहे उपकरण

रिपोर्ट में बताया गया है कि Starlink के ऑनलाइन विक्रेता दूर-दराज इलाकों में Scam Compound चलाने वाले स्कैमर्स को इसके उपकरण बेच रहे हैं। यहीं नहीं Telegram के जरिए भी Starlink Services का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और यह जानकारी ऑनलाइन स्कैम सेंटर चलाने वाले Scammers तक पहुंच रही है। म्यांमार में Starlink से जुड़े उपकरणों को पिछले दिनों बरामद किया गया था।

म्यांमार के जरिए आस-पास के देशों में भी Starlink के उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं, जहां पर इसकी मौजूदगी है। बता दें कि पिछले दिनों म्यांमार में बड़े Online Scam करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जहां पर China और India के लोगों की मौजूदगी भी पाई गई थी।

यह भी पढ़ेंः-Reliance Jio plan: इस प्लान में 90 दिनों तक मिलेगा डेली 2GB डेटा, साथ ही OTT Apps वाले धांसू जियो प्लान्स