Elon Musk Star link: काफी लंबे समय से देखा जाए तो भारत में जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों का दबदबा नजर आ रहा है जो अपने अगर रिचार्ज प्लान महंगे भी कर दें तो न चाहते हुए भी लोगों को इसी के साथ आगे बढ़ना पड़ता है,

क्योंकि उनके पास कुछ खास विकल्प नहीं है लेकिन अब जियो और एयरटेल की मुश्किले बढ़ने वाली है क्योंकि एलन मस्क (Elon Musk Star link) भारत में इंटरनेट की नई दुनिया ला रहे है, उससे लोगों को बिल्कुल एक नया अनुभव होगा.

Elon Musk Star link: जल्द लिया जा सकता है फैसला

एलन मस्क की सेटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टार लिंक भारत में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम का लाइसेंस लेने के दिशा में आगे बढ़ चुकी है. इसके आने से भारतीय बाजारों में कंपटीशन का दौरा काफी ज्यादा बढ़ेगा जिसका फायदा सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा.

माना जा रहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण स्पेक्ट्रम आवंटन के तरीकों और सैटेलाइट सेवाओं के लिए मूल्य निर्धारण पर हितधारकों से परामर्श कर रहा है और 15 दिसंबर 2024 तक इसे लेकर नियम भी बनाए जाएंगे. स्टरलिंक (Elon Musk Star link) ने भारत की मोदी सरकार के सभी शर्तों को मान लिया है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है.

भारत में सेवा देने के लिए तैयार

जब से एलन मस्क की कंपनी को भारत सरकार द्वारा हरी झंडी दी गई है तब से लगातार यह कंपनी भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए तैयार है. दरअसल एलन मस्क की कंपनी बिना तार और टावर के भारतीयों को इंटरनेट देने की बात कह रही है और यह कंपनी केवल सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देगी.

दरअसल स्टार लिंक (Elon Musk Star link) का मकसद दुनिया के दूरस्थ यानी की रिमोट और इंटरनेट की कमी वाले इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है. कोई भी यूजर स्टार लिंक के डिश एंटीना को लेकर इसकी सेवा ले सकता है. यह एंटीना सेटेलाइट से सिग्नल लेकर हाई स्पीड इंटरनेट देती है. भारी बारिश हो या खराब मौसम हो यह हर स्थिति में बेहतर काम करता है.

Read Also: Aadhar Card Loan: आधार कार्ड से मिलेगा तुरंत 50000 तक का लोन, मोबाइल से इस तरह करें आवेदन