पूरी दुनिया में अपने मॉडर्न फीचर्स और सेफ्टी से धमाल मचाने वाली Tesla Electric Car को अब भारत के हर हिस्से के लोग खरीद सकते हैं। इसको लेकर टेस्ला इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक अहम ऐलान किया है। इसमें बताया गया है कि देश के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लोग टेस्ला की Official Website पर जाकर सीधे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं। एलन मस्क ने खुद इस पोस्ट को रिट्वीट किया है।
जानिए कहां मिलेगी डिलीवरी
अगर आप Tesla Electric Car को खरीदने के लिए इसकी बुकिंग कर रहे हैं तो आपको देश के चार चुनिंदा शहरों में इसकी डिलीवरी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि शुरूआती तौर पर टेस्ला इंडिया मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरूग्राम में कारों की डिलीवरी करेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यहां से इन कारों की आसानी से Delivery की जा सकेगी और लॉजिस्टिक व सप्लाई चेन स्थिर बना रहेगा।
इन राज्यों के लोग कर सकते हैं ऑर्डर
अगर आप भारत के किसी भी राज्य के रहने वाले हैं और Tesla Electric Car को बुक करना चाहते हैं तो टेस्ला इंडिया की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल है। इसके अलावा पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव के लोग भी बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च होगा iQOO Z10 R Smartphone, इतनी हो सकती है कीमत
इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल व पुडुचेरी शामिल है। अगर आप पूर्व व पूर्वोत्तर भारत के राज्यों बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघायल, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम के लोग भी इसका Order कर सकते हैं।
Tesla Electric Car की ये कार हुई है लॉन्च
टेस्ला इंडिया की तरफ से भारत में अभी Tesla Model Y को लॉन्च किया गया है। इसे रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी में पेश किया गया है। रियर व्हील ड्राइव की ऑन रोड प्राइस 59.86 लाख रूपए है, जबकि लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी की ऑन रोड प्राइस 67.89 लाख रूपए ही है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।