AI (Artificial intelligence) से होने वाले नुकसान को लेकर आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है लेकिन इन सबके बीच भारतीय किसान (Indian Farmers) AI के जरिए अपनी खेती में नए-नए Innovation करने में जुटे हुए हैं। इस तकनीक के जरिए वह बेहतर फसल उत्पादन के साथ पानी और रासायनिक खाद के इस्तेमाल को भी Control कर रहे हैं। भारतीय किसानों के इस इनोवेशन को देखकर Microsoft CEO Satya Nadella से लेकर दिग्गज कारोबारी Elon Musk भी चकित हैं और वह इनके फैन हो गए हैं।
AI Innovation को लेकर सत्या नडेला ने शेयर किया पोस्ट
Microsoft सीईओ सत्या नडेला ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि AI का पॉजिटिव इंपैक्ट भारत के Maharashtra के बारामती के किसानों द्वारा देखने को मिला। इसके जरिए छोटी जोत के किसान ने अपनी खेती-बाड़ी को बेहतर किया है। इसके जरिए न सिर्फ Water का यूज बेहतर किया गया, बल्कि Chemicals के यूज में भी कमी लाई गई। सबसे खास बात यह रही है कि Production में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस पोस्ट को Elon Musk ने भी शेयर किया और इस पॉजिटिव इंपैक्ट को लेकर भारतीय किसानों की जमकर तारीफ की।
AI के जरिए Real Time की मिल रही जानकारी
Microsoft सीईओ ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि किसान अपनी खेती में AI के जरिए मौसम, मिट्टी, ड्रोन और सेटेलाइट से मिलने वाले Data का इस्तेमाल खेती को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं। दरअसल, Farmer इस पूरे Process को माइक्रोसॉफ्ट के Azure Data Manager के जरिए जरिए ही प्रोसेस कर रहे हैं। किसानों को मोबाइल एप के जरिए सिंपल और डेली रिकमंडेशन मिलता है। माइक्रोसॉफ्ट ने Azure Data Manager को खासतौर पर खेती-बाड़ी को आसान बनाने के लिए ही लाया था। अब इसका इस्तेमाल करने में Indian Farmers सबसे आगे निकल गए हैं।
AI के इस्तेमाल से बढ़ गया Production
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि Agriculture में AI Technology का इस्तेमाल करने से काफी बेहतर रिजल्ट मिले। AI की मदद से एक एकड़ में खेती की गई। जिसके बाद हरी-भरी और ज्यादा फसल नजर आई। इसके अलावा रिसर्च में यह भी सामने आया कि AI वाली खेती से अनाज के Production में भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। यही नहीं AI के यूज से पानी और केमिकल्स का यूज भी काफी कम हुआ।
यह भी पढ़ेंः-AI में रिलायंस करने जा रही बड़ा निवेश, Assam में बनाएगी AI Data Centre