एशिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज भारतीय कारोबारी Mukesh Ambani को अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने बड़ी चुनौती देने की तैयारी कर ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की Tariff Policy के साथ उनके सहयोगी Elon Musk की दिलचस्पी भारत को लेकर तेजी से बढ़ रही है।

एलन मस्क के स्वामित्व वाली Tesla कार की भारत में एंट्री लगभग तय हो चुकी है और अब Reliance Jio की प्रतिस्पर्धी Airtel के साथ हाईस्पीड इंटरनेट मुहैया कराने वाली Starlink ने बड़ा समझौता किया है। ऐसे में Mukesh Ambani के 50 अरब डॉलर के निवेश पर खतरा मंडरा रहा है और एलन मस्क उन्हें कड़ी चुनौती पेश करते जा रहे हैं।

Mukesh Ambani ने किया है 50 अरब डॉलर का निवेश

रिलायंस ग्रुप ने अपने रिटेल बिजनेस Reliance Retail और डिजिटल बिजनेस Reliance Jio पर भारी-भरकम निवेश किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2020 से अब तक मुकेश अंबानी ने इस सेक्टर पर करीब 50 अरब डॉलर का निवेश किया है।

उनका फोकस सबसे ज्यादा डिजिटल सर्विस Reliance Jio को बढ़ाने पर है और तेजी से कंपनी इसका विस्तार कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई में इन दोनों बिजनेस का सबसे बड़ा योगदान है। Mukesh Ambani का प्लान अब इन दोनों बिजनेस को जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में भी लिस्ट करने पर है।

Elon Musk की एंट्री से प्रभावित होगा कारोबार

Tesla के बाद Elon Musk के स्वामित्व वाली और सैटेलाइट के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराने वाली Starlink की एंट्री भी हो गई है। भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel के साथ Starlink का बड़ा समझौता हुआ है, जिसके जरिए वह यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी।

Starlink की एंट्री से तेजी से अपना पांव पसार रही Mukesh Ambani के स्वामित्व वाली Reliance Jio का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा Donald Trump की टैरिफ नीति भी Reliance Retail Business को अफेक्ट कर रही है।

Reliance के लिए कठिन हुई राह

भारत सरकार की सख्त पॉलिसी के चलते Amazon और Flipkart को भारत में अपना कारोबार ज्यादा फैलाने का मौका नहीं मिला। ऐसे में प्रतिस्पर्धा कम होने से Reliance Jio ने तेजी से अपना विस्तार कर लिया है।

Retail कंपनी के मामले में अब Reliance Retail देश की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। अब डोनाल्ड ट्रंप की Tariff Policies व दबाव की वजह से अमेजन और फ्लिपकार्ट भी अपना विस्तार कर सकती है। ऐसे में Reliance Retail पर सीधा फर्क पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-इस वजह से औंधे मुंह गिरा Indusind Bank Share, मंगलवार के कारोबारी सत्र में टूट गए 25 प्रतिशत Share