आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी तेजी से बदल रहा है और अब इसे Childrens के लिए सेफ बनाने में काफी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। अब एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर बड़ा ऐलान किया है और एआई चैटबॉट ग्रोक का खास वर्जन लॉन्च करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह वर्जन Baby Grok के नाम से जाना जाएगा।
जानिए क्या है ये Baby Grok ऐप
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया है कि उनकी कंपनी एक्सएआई जल्द ही नया एप्लीकेशन लॉन्च करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस खास एप्लीकेशन को स्पेशली बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है। कहा कि यह हम Baby Grok को तैयार कर रहे हैं और यह बच्चों के अनुकूल कंटेंट पर ही आधारित होगा।
आसान और सुरक्षित होगा यह एप्लीकेशन
एलन मस्क ने कहा कि Baby Grok काफी आसान और सुरक्षित होगा। बच्चों के लिए यह खास तौर बनाया जा रहा है, जिससे वह शिक्षात्मक और मनोरंजक तरीके से यूज कर सकें। बता दें कि ग्रोक चैटबॉट को एलन मस्क ने साल 2023 में लॉन्च किया गया था और इसे चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी और मेटा लियामा जैसे टूल्स को टक्कर देने के लिए लाया गया था। हालांकि, ग्रोक को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी क्योंकि यह लोगों की डिमांड पर आपत्तिजनक भाषा में जवाब दे रहा था।
इन बातों का खास ध्यान
इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जमकर आलोचना भी हुई थी। कहा जा रहा है कि अगर बच्चे भी इस तरह के Tools का यूज करने लगे तो इसकी और भी बुराई की जाने लगी। अब यही कारण है कि एलन मस्क अब ऐसे वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह बच्चों के लिए सुरक्षित हो।
अभी तक इसके फीचर्स व खूबियों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे यह किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट, गाली-गलौज या अनुचित जवाब न दे पाए।
यह भी पढ़ेंः-6 सालों में लगभग आधी हो गई बेरोजगारी दर, महंगाई भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर
लोग कर रहे सराहना
Baby Grok के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी सराहना कर रहे हैं और कहा कि बच्चों को एआई चैटबॉट्स से जोड़ने में सहज महसूस कर सकेंगे। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि अब यह पूरे परिवार का फेवरेट बनेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत जरूरी था और अब हम लोगों को बच्चों को चैटजीपीटी से दूर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।