अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ नीति से दुनिया के तमाम देशों के साथ ही दिग्गज कारोबारी Elon Musk को भी करारा झटका लगा है। अरबों डॉलर का नुकसान होने के बाद अब यह खबर हवा में तैर रही है कि जल्द ही मस्क DOGE Chief पद को बाय-बाय कह सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
इस वजह से जताया जा रहा अनुमान
दरअसल, एलन मस्क के DOGE Chief पद से हटने को लेकर खबर इसलिए हवा में तैर रही है क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उन्होंने एक्स ब्रांड की टी-शर्ट पहन रखी है, जबकि इसके पहले वह टेक सपोर्ट या फिर डोज वाली टी-शर्ट में ही नजर आते थे। ऐसे में उनके टी-शर्ट बदलाव को डोज चीफ से हटने के फैसले से जोड़ा जा रहा है।
गिरती जा रही Tesla की कमाई
Elon Musk की गिनती दुनिया के दिग्गज कारोबोरियों में होती है। इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का दबदबा काफी कम समय में पूरी दुनिया में कायम हो गया था लेकिन अब तेजी से इसकी बिक्री घट रही है और इसके शेयर में भी जबरदस्त गिरावट आई है। टेस्ला ने हाल ही में बताया है कि कारों की बिक्री में 20% की गिरावट आई और 2025 की पहली तिमाही के मुनाफे में 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
इसका असर एलन मस्क की नेटवर्थ पर भी साफ दिख रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट की मानें तो Elon Musk की संपत्ति में इस साल करीब 100 अरब डॉलर की भारी-भरकम गिरावट आई है।
Elon Musk की बातों से भी मिला संकेत
पिछले दिनों Elon Musk ने खुद कहा था कि वह मई महीने से DOGE को कम समय देंगे और अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला पर ज्यादा ध्यान देंगे। बता दें कि DOGE ट्रंप प्रशासन की एक अहम योजना है, जिसके जरिए वह संघीय खर्चों में कटौती करना है।
हालांकि, एलन मस्क के डोज चीफ बनने के बाद उनके द्वारा लिए गए फैसलों के चलते अमेरिकी नागरिक हीं नहीं यूरोपीय देशों में भी आक्रोश है। इसका असर टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पर पड़ा है। कई देशों में तो लोगों ने टेस्ला कार को जलाकर भी अपना विरोध जाहिर किया। इन सभी खबरों को देखते हुए Elon Musk के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है Motorola का यह कमाल का स्मार्टफोन, मिल रहा है 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप