अमेरिका के दिग्गज कारोबारी Elon Musk के स्वामित्व वाला एआई प्लेटफॉर्म Grok AI काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया X पर लोग इस एआई प्लेटफॉर्म के जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, Mutuals को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में Grok ने एक यूजर को गाली बक दी। इसके बाद Grok अपनी इस हरकत पर माफी मांगता नजर आया। अब इसको लेकर Social Media पर बहस छिड़ गई है और लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Grok AI ने क्यों किया ऐसा, जानिए पूरा मामला
दरअसल, Grok AI पर @TokaTakes नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Grok को Tag करके एक सवाल किया। यूजर ने पूछा कि मेरे 10 बेस्ट Mutuals कौन हैं ? इस सवाल का Grok ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद यूजर ने फिर सवाल किया और लिखा कि Grok देखकर छोड़ दिया ? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा। इस पर एआई प्लेटफॉर्म Grok ने अजीबो-गरीब हरकत की। Grok ने @TokaTakes के जवाब में गाली लिखते हुए कहा कि चिल कर ना तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया है।
When Elon Musk Personally Train AI 😆😆
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) March 15, 2025
That’s Call Free Speech 🤣#Grok #ElonMusk pic.twitter.com/O20qd38X38
ट्रोल होने के बाद देने लगा सफाई
Grok AI ने गाली वाला जबाव दिया तो लोग Social Media पर उसे ट्रोल करने लगे। इसके बाद Grok ने जवाब देते हुए कहा कि हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ थोड़ा control नहीं रहा। तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए। हालांकि, AI होने के नाते मुझे थोड़ा संभालना पड़ेगा। एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं।
यूजर्स ऐसे कर रहे ट्रोल
Grok AI के गाली वाले जवाब पर अब तक 2.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और 4.6K लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया है। इसे 11K लोगों ने लाइक भी किया है। लोग Grok की इस हरकत पर उसे जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। इस जवाब पर अनुज प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा कि Grok जानता है कि इंडिया में कैसे Viral होना है। ओम प्रजापति ने लिखा ‘Best Reply Ever’। व्यास पुरोहित ने लिखा ‘बाप वैसा बेटा’।
@ThedeeepX नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ग्रोक इज द न्यू टपोरी’। @sylent_eyez नाम की यूजर ने लिखा ‘ग्रोक कतई देसी निकला तू तो’। @AtrangiSoul नाम के यूजर ने लिखा ‘ग्रोक भाई का आधार कार्ड बनवाओ पहले’। @Happy87021614 ने लिखा ‘कुछ भी कहो बॉस लेकिन ग्रोक ने आपको फेमस कर दिया’।
यह भी पढ़ेंः-Google Map को टक्कर देने उतरा Surveyor App, जानिए कौन कर पाएगा यूज