दिग्गज अमेरिकी बिजनेसमैन Elon Musk क्या बर्बाद होने वाले हैं, ऐसी चर्चा इन दिनों जोरों पर चल रही है क्योंकि अमेरिका के साथ ही यूरोप के कई देशों में उनकी Electric Car Tesla को लोग जला रहे हैं। कहा जा रहा है कि पिछले चार महीनों में 100 से ज्यादा Electric Car Tesla में तोड़फोड़ या आगजनी की जा चुकी है। भारत में भी जल्द ही Tesla एंट्री करने वाली है। आइए जानते हैं कि इससे Elon Musk को क्या नुकसान हो रहा है और क्यों लोग Tesla कार को जला रहे या नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Electric Car Tesla की जांच के लिए STF का हुआ है गठन
बिजनेसमैन Elon Musk की नीतियों से नाराज अमेरिका और यूरोप के लोग Electric Car Tesla को जला रहे हैं। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने बीते 25 मार्च को Electric Car Tesla पर हो रहे हमलों की जांच के लिए STF का गठन भी किया है। वह तेजी से बढ़ रही इन घटनाओं की तह तक जाने के लिए गहन जांच करना चाहती है।
जानिए क्यों बहिष्कार कर रहे लोग
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Elon Musk को सरकारी विभागों में सुधार के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) का चीफ बनाया है। यह विभाग लगातार सरकारी खर्चों में कटौती के लिए नए-नए कदम उठा रहा है। कास्ट कटिंग के लिए 20,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है और 75,000 लोगों ने बायआउट चूज करने का फैसला ले लिया है।
यही नहीं ट्रंप ने Elon Musk की सलाह पर ही तमाम विकासशील देशों की दी जा रही मदद भी रोक दी है। इन्हीं सब वजहों से लोग एलन मस्क के खिलाफ काफी गुस्से में हैं और उनकी Electric Car Tesla को जलाकर या फिर नुकसान पहुंचाकर अपना विरोध जता रहे हैं। इसका असर अमेरिका के साथ ही यूरोप के कई देशों में देखने को मिल रहा है।
मार्च में 15% गिर गए थे टेस्ला के शेयर
Tesla कंपनी के शेयर मार्च महीने में 15% गिए गए थे, जो कि सितंबर 2020 के बाद बाजार में उनका सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किया गया था। इसके अलावा कंपनी के मार्केट कैप में भी 800 अरब डॉलर की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई थी और इसका सीधा असर Elon Musk की नेटवर्थ पर भी पड़ा था। इस साल जनवरी से मार्च महीने के बीच एलन मस्क की नेटवर्थ में 11 लाख करोड़ रूपए की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः-जल्द मार्केट में आने वाली हैं ये सस्ती ICE Compact Cars, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेगा Hybrid Engine