Elon Musk Digital Gift : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। Elon Musk के नेतृत्व में X ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में भारी कटौती की है, जिससे अब ब्लू टिक और अन्य प्रीमियम सुविधाएं पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो गई हैं। यह कदम भारत जैसे विशाल डिजिटल बाजार में यूजर बेस को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

Elon Musk Digital Gift : मोबाइल और वेब पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब पहले से सस्ता

Blue Tick

X के पोर्टल पर हालिया अपडेट के अनुसार, मोबाइल ऐप के जरिए लिए जाने वाले मासिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत Rs. 900 से घटाकर Rs. 470 कर दी गई है, यानी सीधे 48% की कटौती। वहीं, वेब यूजर्स के लिए यह कीमत Rs. 650 से घटकर Rs. 427 प्रति माह हो गई है, जो लगभग 34% की गिरावट है।

इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को ब्लू चेकमार्क, लंबे पोस्ट करने की सुविधा, पोस्ट एडिट करने का विकल्प और अन्य ऐसे टूल्स मिलते हैं जो उनकी एंगेजमेंट को बेहतर बनाते हैं। हालांकि मोबाइल ऐप पर कीमतें थोड़ी अधिक हैं, इसका कारण ऐप स्टोर्स द्वारा लिया जाने वाला 30% तक का कमीशन है, जिसे Musk पहले भी सार्वजनिक रूप से चुनौती दे चुके हैं।

Elon Musk Digital Gift : बेसिक और Premium Plus प्लान में भी आई बड़ी कटौती

Grok

X ने अपने बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत Rs. 243.75 से घटाकर Rs. 170 प्रति माह कर दी है, यानी लगभग 30% की कमी। सालाना सब्सक्रिप्शन अब Rs. 2,590.48 से घटकर Rs. 1,700 हो गया है, जो कि 34% की गिरावट है। इस प्लान में यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, लंबे कंटेंट अपलोड करने, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक और वीडियो डाउनलोड करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

सबसे एडवांस्ड Premium Plus प्लान की कीमत भी अब पहले से काफी कम है। वेब पर यह Rs. 3,470 से घटकर Rs. 2,570 हो गया है, करीब 26% सस्ता। वहीं, मोबाइल ऐप पर यह प्लान Rs. 5,100 से घटकर Rs. 3,000 प्रति माह हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को एड-फ्री एक्सपीरियंस, लॉन्ग-फॉर्म आर्टिकल्स और Grok AI के SuperGrok व Grok 4 जैसे फीचर्स तक एक्सेस मिलता है।

Elon Musk Digital Gift : भारत के लिए खास रणनीति, डिजिटल पहुंच को मिलेगा बढ़ावा

X की यह मूल्य कटौती भारत जैसे बड़े और तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजार को ध्यान में रखते हुए की गई है। यहां करोड़ों यूजर्स सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, लेकिन प्रीमियम सेवाओं की ऊंची कीमतें एक बड़ी बाधा थीं। अब जब कीमतें काफी हद तक कम हो गई हैं, तो उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन सेवाओं का लाभ उठाएंगे।

जैसा कि एक पुरानी कहावत उलट गई है,अब 'न नौ मन तेल की दरकार, न राधा का नाच रुकेगा"।

Elon Musk की अगुवाई में X ने भारतीय यूजर्स को एक बड़ा डिजिटल तोहफा दिया है। अब ब्लू टिक और अन्य प्रीमियम सुविधाएं आम यूजर्स की पहुंच में हैं। यह कदम न केवल यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाएगा, बल्कि भारत में X की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। यदि आप भी X पर अपनी पहचान को मजबूत करना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से जाने न दें।

यह भी पढ़ेंः- Huge Discount! Amazon Prime Day 2025 : Rs. 1.30 लाख वाला Samsung Galaxy S24 Ultra अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 74,999 में

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।