अमेरिका और चीन के बीच छिड़े Tariff War का असर अब व्यापार पर व्यापक पैमाने पर दिखाई देने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथी और दिग्गज अमेरिकी कारोबारी Elon Musk को करारा झटका लगा है और चीन में उसे Tesla Electric Car के कई मॉडलों की बिक्री पर रोक लगानी पड़ी है।
कंपनी ने बेचना बंद किया ये Tesla Model
Tesla Electric Car ने टैरिफ वार के बीच बड़ा कदम उठाते हुए चीन में अपने मॉडल S और मॉडल X Cars की बिक्री पर रोक लगा दी है। Tesla ने चीन की अपनी वेबसाइट और वीचैट ऐप से इन मॉडल्स की Cars के ऑर्डर लेने का ऑप्शन रिमूव कर दिया है। इससे पहले मार्च महीने में इन लग्जरी Cars की बुकिंग हो रही थी और लोग धड़ाधड़ ऑर्डर भी कर रहे थे लेकिन अब कंपनी इन Models का ऑर्डर लेना ही बंद कर दिया है।
बढ़ती लागत और कम बिक्री है वजह
Tesla Electric Car के मॉडल S और X की सेल की बात करें तो पिछले साल 2024 में इन दोनों Models की कुल 2,000 यूनिट्स बिकी थीं। इसके अलावा मॉडल 3 और मॉडल Y जैसे लोकल प्रोडक्शन वाले मॉडल्स की 6.6 लाख यूनिट्स को चीनी ग्राहकों ने खरीदा था। हालांकि, अब कंपनी ने बिक्री रोक दी है और इसके ऑडर लेना बंद कर दिया है।
Experts का कहना है कि इन मॉडलां के ऑर्डर लेने को बंद करने का फैसला कंपनी ने इस वजह से लिया होगा कि लगातार Tariff War बढ़ता जा रहा है और दोनों देश एक-दूसरे के प्रोडक्ट पर भारी-भरकम टैरिफ लगा रहे हैं। इससे इंपोर्ट काफी महंगा और नुकसानदायक हो गया है। हालांकि, अभी तक टेस्ला ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि बिक्री में गिरावट और तेजी से बढ़ रही लागत की वजह से ही कंपनी ने यह फैसला लिया है।
चीन ने 125 फीसदी तक बढ़ा दिया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के अन्य देशों को 90 दिनों तक के लिए टैरिफ से राहत दी है लेकिन वह चीन को लेकर काफी सख्त दिख रहे हैं और उस पर 145 फीसदी Tariff लगा दिया है। हालांकि, चीन ने भी अमेरिका पर पलटवार करते हुए उसके सामानों पर 125 फीसदी Tariff लगा दिया है। यह आज से लागू भी हो गया है। ऐसे में इसका गहरा असर कारोबारियों पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः-आपकी पसंदीदा Wagon R 6 एयरबैग के साथ और भी हो गई सेफ, इतनी चुकानी पड़ेगी कीमत