Starlink outage 2025: बड़ी बात ये है कि जिस इंटरनेट सेवा को दुनिया में सबसे भरोसेमंद माना जाता है, वो अचानक बंद हो जाए तो हैरानी तो होगी ही। ऐसा ही कुछ हुआ 25 जुलाई को, जब एलन मस्क की स्पेसएक्स द्वारा संचालित Starlink सेवा अचानक से ठप पड़ गई।

रात के वक्त जब लोग अपने स्मार्ट डिवाइसेज पर काम या एंटरटेनमेंट में लगे थे, उसी दौरान लाखों यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस में दिक्कत आने लगी। यह सेवा 140 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और इसकी गिनती सबसे स्टेबल नेटवर्क्स में होती है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था।

Starlink outage 2025: आखिर क्या था इस गड़बड़ी का कारण?

Starlink की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तकनीकी गड़बड़ी इंटरनल सॉफ्टवेयर सिस्टम में आई खराबी की वजह से हुई। इससे हजारों राउटर्स एक साथ नेटवर्क से कट गए और अचानक सर्विस बंद हो गई। आम तौर पर सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सेवाएं पारंपरिक नेटवर्क से ज्यादा स्टेबल मानी जाती हैं, इसलिए इतनी बड़ी आउटेज का आना सभी को हैरान कर गया। लोगों ने इस पर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी और कई जगहों से रिपोर्ट आने लगी कि Starlink से कनेक्शन पूरी तरह गायब है।

ये भी पढ़ें-WhatsApp हुआ डाउन, सोशल मीडिया X पर आई कमेंट्स की बाढ़

कब और कितनी देर रहा नेटवर्क डाउन?

Starlink की टीम ने इस आउटेज की पुष्टि अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए की।

• पहली सूचना मिली रात 1:35 बजे (IST)

• सेवा दोबारा शुरू हुई सुबह 3:53 बजे (IST)

यानी कुल मिलाकर करीब 2.5 घंटे तक इंटरनेट (Starlink internet down) पूरी तरह डाउन रहा। Starlink इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट माइकल निकोल्स ने कहा कि इस रुकावट की वजह कोर नेटवर्क से जुड़े कुछ अहम सॉफ़्टवेयर सिस्टम्स में आई दिक्कत थी। साथ ही उन्होंने यूजर्स से माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि टीम अब इस तरह की परेशानी दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठा रही है।

क्या है Starlink और क्यों है यह इतनी खास?

Starlink एक सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा है जिसे एलन मस्क की कंपनी SpaceX चलाती है। इसका मकसद है दुनिया के हर कोने तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना, खासतौर पर वहां जहां टावर या फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क नहीं पहुंचते। यही वजह है कि यह सेवा इमरजेंसी, दूर-दराज इलाकों और युद्ध जैसे हालात में भी इस्तेमाल की जाती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।