Electronic Device (स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवाच) आजकल हर किसी की लाइफ में अहम भूमिका निभा रहे हैं और हर किसी के आस-पास यह फैले हुए हैं। हालांकि, इन डिवाइसेस को खास केयर की जरूरत भी होती है, वरना इनकी वजह से बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अक्सर Device को चार्ज करते समय कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, जिससे उनके डिवाइस की उम्र कम होने के साथ ही कभी-कभी हादसे का भी सामना करना पड़ता है। हम आपको आज कुछ Tips बताने वाले हैं कि किस तरह आपको इन डिवाइसेस को चार्ज करते समय सावधानियां बरतनी चाहिए।
Electronic Device में Certified Charger का ही करें यूज
Device को हमेशा कंपनी द्वारा प्रोवाइड कराए गए सर्टिफाइड चार्जर से ही चार्ज करें। सस्ते या नकली चार्जर यूज करने से इनकी क्षमता बुरी तरह प्रभावित होती है और यह जल्दी खराब होने लगते हैं। कभी-कभी शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी सामने आती हैं।
Overcharging से हमेशा बचें
कुछ लोग अपने डिवाइसेस को 100% चार्ज रखने को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं, लेकिन ओवरचार्जिंग Electronic Device को नुकसान पहुंचाता है। रात भर अगर आप अपने डिवाइस को चार्ज पर लगा देते हैं तो बैटरी पर भारी दबाव पड़ता है। हमेशा अपने डिवाइसेस को 20 से 80% के बीच में ही चार्ज करें। इससे बैटरी लंबे समय तक चलती है।
Devices को ठंडे स्थानों पर रखें
गर्मियों के मौसम में Electronic Device को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में जहां तक हो सके, अपने डिवाइस का ठंडे स्थानों पर रखने की कोशिश करें। चार्जिंग के दौरान डिवाइस को तकिए, चादर या फिर धूप में रखने की गलती बिल्कुल भी न करें। इसके अलावा अगर आपका मोबाइल Charging में लगा है तो Games, Video या किसी भी Apps को एक्सेस करने से बचें।
Port में धूल या नमी चेक करते रहें
Electronic Device में प्लग लगाने से पहले यह जरूर ध्यान दें कि चार्जिंग पोर्ट में धूल या नमी न हो। अगर ऐसा है तो पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। नमी से शॉर्ट सर्किट या फिर धूल से चार्जिंग की एफिशिएंसी पर बैड इम्पैक्ट पड़ता है।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 17 Pro में दिखने वाले हैं ये बड़े बदलाव, मिलने वाला है नया कैमरा डिजाइन और प्रोसेसर