हर किसान के पार्याप्त जमीन के साथ-साथ एक बेहतर सिंचाई का संसाधन भी होना काफी ज्यादा जरुरी होता है। भारत में आज ऐसे कई सारे किसान है जिनके पास जमीन को काफी ज्यादा है पर उनके पर सिंचाई का कोई भी संसाधन नहीं है।
ऐसे में किसान जिस मोटर का सिंचाई में उपयोग करते है उस मोटर पंप के ईंधन केरोसिन की कीमत 120 रुपये हो जाने के कारण कई किसान साल भर खेती नहीं करते है वह केवल बरसात के मौसम का ही इंतजार करते है। लेकिन अब सभी किसानों की यह समस्या खत्म होने वाली है। क्योंकि भारतीय बाजार में खेते को सिंचने के लिए एक नई टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है। जो कि एक सोलर मोटर पंप होने वाला है।
एक बार खरीदने पर मिलेगी 25 साल की वारंटी
हाल ही में एक रिपोर्ट में हर्षित छाबड़ा ने बताया कि किसानों के लिए सिंचाई में उपयोग होने वाले मोटर की कीमत बढ़ने, ईंधन की कीमत बढ़ने और खेतों तक बिजली पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर किसान अपने खेतों की सिंचाई सही से नहीं कर पाते है। जिससे उनकी आमदनी पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।
इसी परेशानी को दूर करने के लिए उनकी कंपनी ने एक नए सोलर मोटर पंप को भारतीय बाजार में किसानों के लिए पेश किया है। इसी के साथ ही हर्षित छाबड़ा ने यह भी कहा है कि किसान एक बार इसे खरीद लेते हैं, तो किसान को लगभग 25 साल तक इसमें एक भी रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि किसानों को इस सोलर मोटर पंप पर 25 साल की वारंटी दी जा रही है।
इसी के साथ ही उन्होने ने यह भी वादा किया है कि अगर आसमान में बादल रहते है तो भी यह मोटर काफी आसानी से चल सकती हैं।
90 प्रतिशत का मिलेगा अनुदान
इसी के साथ ही उन्होने ने कहा कि यदि किसान इस सोलर पंप को लेते है तो उसके साथ हर किसान को एक एचपी डीसी मोटर, 335 वाट के तीन सोलर पैनल, ट्रॉली, कंट्रोलर मशीन दी जा रही है। हर्षित छाबड़ा ने कहा कील इस पूरे सेट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये होगी.
लेकिन आपको यह मोटरी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान के साथ लगभग 10 हजार रुपये की पड़ने वाली है।
इसी के साथ ही जिला कृषि कार्यालय के माध्यम से यह सोलर पंप सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लेकिन इसके लिए किसान के पास कुंआ, नदी, तालाब जैसे जलाश्य होना अति आवश्क हैं।
ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया