भारत में तमाम विदेशी ऑटामोबाइल कंपनियां भले ही मौजूद हों, लेकिन घरेलू स्तर पर Mahindra की गाड़ियां अब भी ग्राहकों की पसंदीदा है। यही कारण है कि कंपनी की दो Electric Vehicles XEV 9e और BE6 को लोग जमकर पसंद कर रहे हें।

ऑल इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी मार्च महीने से ही शुरू हुई है और अब तक कंपनी इसकी 3,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी ग्राहकों को कर चुकी है। ये आंकड़े बताते हैं कि लोगों को घरेलू कंपनी की दमदार ईवी गाड़ियां खूब लुभा रही हैं।

Electric Vehicles XEV 9e: कीमत

महिंद्रा कंपनी की Electric Vehicles XEV 9e और BE6 की कीमत भी अन्य कंपनियों की अपेक्षा किफायती है, जिससे ग्राहक इसे ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं। नई दिल्ली में महिंद्रा BE6 के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 18.90 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9e की कीमत 21.90 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

इतने यूनिट डिलीवर कर चुकी है कंपनी

महिंद्रा कंपनी की मानें तो अब तक Electric Vehicles XEV 9e और BE6 की कुल 3,014 यूनिट्स को ग्राहकों को डिलीवर किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक प्रत्येक वॉल्यूम का सटीक विवरण नहीं दिया गया है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि महिंद्रा एक्सईवी 9e के लिए 59 प्रतिशत और महिंद्रा BE6 के लिए 41 प्रतिशत ऑर्डर ग्राहकों द्वारा मिले हैं।

इतनी चल रही है वेटिंग

Electric Vehicles XEV 9e BE6

महिंद्रा कंपनी की मानें तो भारत के कई शहरों में Electric Vehicles XEV 9e और BE6 की वेटिंग 6 महीने तक के लिए बढ़ा दी गई है। बताया कि कंपनी वेटिंग पीरियड को कम से कम करने के लिए तेजी से काम कर रही है और डिलीवरी को बढ़ाया जा रहा है। ग्राहकों को वाहन की डिलीवरी के साथ ही वीडियो गाइड भी प्रोवाइड कराया जा रहा है, जिससे उनकी खरीदारी का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सके।

क्या है रेंज

इस वीडियो में कार के फीचर्स के माध्यम से बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। Electric Vehicles XEV 9e और BE6 दोनों कार्स 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आती हैं। 59kWh बैटरी के साथ BE6 की रेंज 557 किलोमीटर और 79kWh की बैटरी के साथ यह 682 किलोमीटर की रेंज देता है। इसी तरह XEV 9e 59kWh बैटरी के साथ 542 किलोमीटर और 79kWh बैटरी के साथ 656 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः-Maruti ने लांच कि 6 एयरबैग वाली नई Wagon R कार, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कार वाले फीचर्स