अगर आपने भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर Electric Vehicles की तरफ शिफ्ट कर लिया है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप कुछ गलतियों को बार-बार दोहराते हैं तो आपकी EV समय से पहले ही खराब हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको Electric Vehicles Safety Tips के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

पानी से भरे गड्ढों में न चलाएं

डीजल-पेट्रोल कारों और इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी अंतर होता है। ऐसे में स्विच करने के बाद आपको इस बात का बखूबी ध्यान रखना होगा। Electric Vehicles Safety Tips के तहत आप अपनी ईवी को पानी से भरे गड्ढों से न निकालें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह अंडरबॉडी को खराब कर सकता है और कार के इलेक्ट्रिक पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं।

अगर आप सफर कर रहे हैं और कहीं पर पानी भरा हुआ है तो वहां से अपनी इलेक्ट्रिक कार को न ले जाना ही बेहतर रहेगा। अगर आप पानी से भरी सड़क पर ड्राइविंग करते हैं तो कार के अंदर पानी जाने से Battery या Motor डैमेज हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो आपको मोटा खर्चा उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः-पहले से अधिक सुरक्षित हो गई Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Ertiga, मिला ये खास अपडेट

Electric Vehicles Safety Tips: बारिश में न करें पार्क

अगर आप पास EV है तो Electric Vehicles Safety Tips के तहत आप बारिश के दौरान अपनी ईवी को बाहर न पार्क करें। अगर आपने अपनी ईवी को बाहर पार्क किया और थोड़ी सी भी लीकेज के चलते अगर बारिश का पानी अंदर चला गया तो कार के अंदर शॉर्ट सर्किट हो सकती है। इसके अलावा कार में कोई बड़ी खराबी भी आ सकती है। ऐसे में जहां तक हो सके, अपनी कार को अपने घर के अंदर ही पार्क करें। अगर आप इसे बाहर पार्क कर रहे हैं तो इसे अच्छे कवर से ढक कर रखें।

कराते रहें सर्विसिंग

Electric Vehicles Safety Tips के तहत आप अपने ईवी की नियमित सर्विसिंग कराते रहे हैं। अगर आप इसकी सर्विसिंग नहीं कराते हैं या फिर इसकी नियमित जांच नहीं करवाते हैं तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।