Electric Vehicles की डिमांड इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रही है और सरकार भी देश में Electric Vehicles की खरीद बढ़ाने के लिए समय-समय पर बड़े फैसले लेती रहती है। अब सरकार ने EV को लेकर ऐसा कदम उठाया है, जिससे इनकी कीमत आपकी सोच से भी सस्ती हो सकती है।
इस फैसले के बाद EV की Sale में भारी Growth आने की संभावना है। आइए जानते हैं कि सरकार ने क्या फैसला लिया है और कैसे इससे Electric Vehicles के दामों में कमी आएगी।
Electric Vehicles : 35 Goods Capital पर खत्म हो गई इंपोर्ट ड्यूटी
भारत में तेजी से EV की डिमांड बढ़ रही है और ऑटोमोबाइल कंपनियां नई-नई Cars पेश कर रही हैं लेकिन अभी तक इनके दाम काफी ऊंचे हैं। इसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। इसमें बताया गया है कि अब 35 ऐसे Goods Capital पर इंपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, जिनका इस्तेमाल EV के लिए इस्तेमाल होने वाली EV Battery के प्रोडक्शन में किया जाता था।
घरेलू उत्पाद को बढ़ाने की मंशा
बीते 25 मार्च 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Finance Bill पेश करते हुए Electric Vehicles की बैटरी पर Import Duty खत्म करने का ऐलान किया था। वित्त मंत्री का कहना है कि यह फैसला घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए लिया गया है और कच्चे माल में Import Duty को खत्म करके सरकार एक्सपोर्ट कंपटीशन को बढ़ाना चाहती है। बता दें कि भारत ऐसे 35 सामानों को दुनिया के अलग-अलग देशों से खरीदता है, जिनका इस्तेमाल Electric Vehicles की बैटरी को बनाने में किया जाता है।
Import Duty खत्म होने से घट जाएगी कीमत
Finance Bill में सरकार द्वारा Import Duty को खत्म करने का जो फैसला लिया गया है, उसको लेकर पिछले संसदीय समिति की बैठक में ही प्रस्ताव पेश किया गया था कि अगर घरेलू उत्पाद को बढ़ाना है तो कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी को खत्म करना चाहिए। भारत सरकार ने अब EV की बैटरी और Mobile Phone के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर इंपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह हटा दिया है।
EV की बैटरी पर इंपोर्ट ड्यूटी हटने से भारत में EV की कीमत में भारी कमी देखने को मिल सकती है। अगर कारों की कीमत कम होती है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे।
यह भी पढ़ेंः-जिंदगी बचाने वाला Airbag न बन जाए आपके लिए खतरा, जरूर ध्यान रखें ये बातें