एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों के जरिए भारत में एक अलग कस्टमर बेस बनाने वाली Kia कंपनी ग्लोबल लेवल पर धांसू इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी Electric Sedan Car Kia EV4 को दुनिया के सामने पेश कर दिया है।

इसकी झलक न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में देखने को मिली है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि धांसू फीचर्स से लैस यह कार Tesla और BYD जैसी कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। आइए इसकी खूबियों पर डालते हैं एक नजर।

स्पोर्टी लुक में की गई है पेश

Electric Sedan Car Kia EV4 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी डिजाइन को स्पोर्टी लुक दिया है। इसके पीछे की तरफ वर्टिकल टेललाइट्स दी गई हैं। कार की छत पर नजर डालें तो इसे स्प्लिट रूफ स्पॉइलर लुक दिया गया है और इसका बंपर काफी स्लीक रखा गया है। इस कार में कंपनी ने बंपर नोज को काफी लो रखा है और रूफलाइन को खींचकर पीछे तक लंबा रखा गया है।

Electric Sedan Car Kia EV4: फीचर्स

Electric Sedan Car Kia EV4 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 17 इंच का एरो व्हील दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को इस कार में 19 इंच व्हील का ऑप्शन भी दे सकती है। इसके अलावा कार में 30 इंच का वाइड स्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन और 5 इंच का क्लाइमेट डिस्प्ले ऑफर कर रही है।

Range

Electric Sedan Car Kia EV4

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी दो बैटरी पैक ऑप्शन देने वाली है। पहले बैटरी पैक 58.3kWh बैटरी पैक के साथ 378 किलोमीटर का शानदार रेंज देने वाली है। इसके अलावा दूसरे बैटरी ऑप्शन 81.4kWh बैटरी पैक के साथ 531 किलोमीटर तक का शानदार रेंज देने वाली है।

छोटे बैटरी के साथ ये कार डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए 29 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक यह चार्ज हो जाती है। इसके अलावा बड़े बैटरी पैक के साथ यह डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ केवल 31 मिनट में चार्ज हो जाता है।

टेस्ला-बीवाईडी को देगी कड़ी टक्कर

अभी तक ग्लोबल मार्केट में Tesla और BYD ही इलेक्ट्रिक सेडान कार तैयार करती हैं और इनका दबदबा है। इसके अलावा भारत में टाटा टिगॉर भी सेडान कार के रूप में ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। अगर किया इस Electric Sedan Car Kia EV4 को भारतीय मार्केट में उतारती है तो टेस्ला और बीवाईडी को कड़ी टक्कर मिलनी तय है।

यह भी पढ़ेंः-Toyota Urban Cruiser को लाना चाहते हैं घर, हर महीने देनी होगी 30,000 EMI