भारतीय ग्राहक तेजी से Electric Vehicles की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं और तेजी से इसकी मार्केट भी ग्रोथ कर रही है। हालांकि, अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत काफी ऊंची है लेकिन अगर आप Electric Scooter Under 50000 ढूढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। मार्केट में कई कंपनियां काफी किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर कर रही हैं, जिसे अपने घर लाकर महंगे पेट्रोल के खर्च से बच सकते हैं। आइए डालते हैं कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में।

Electric Scooter Under 50000 : Ujaas iGo LA

Ujaas IGo LA

Ujaas iGo LA मार्केट में 250 वॉट बीएलडीसी मोटर के साथ मौजूद है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें 1.56 kWh की लेड-एसिड बैटरी दी गई है, जो कि केवल 6 घंटे में चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र आप 39,880 रूपए की शुरूआती कीमत पर अपने घर ला सकते हैं।

Komaki XGT X-One

Komaki XGT X One

250 वाट बीएलडीसी मोटर लिथियम-आयन बैटरी से लैस Electric Scooter Under 50000 में आने वाला यह स्कूटर मात्र 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। रेंज के मामले में यह बेहतर है और 85 से 100 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्जिंग में देता है। इसकी स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे आप 35,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर घर ला सकते हैं।

Tunwal Sport 63 Mini

Tunwal Sport 63 Mini

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 49,990 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं और हर महीने हजारों की बचत कर सकते हैं। इसमें लेड एसिड बैटरी दी गई है, जो कि 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 60-65 किलोमीटर तक जाती है। Sport 63 Mini में 250 वॉट का मोटर दिया गया है। यह भी Electric Scooter Under 50000 में आती है, जो कि आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।

Ola gig (STD Varient)

Ola Zig STD Varient

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मामले में ओला का दबदबा है और Electric Scooter Under 50000 में भी यह ग्राहकों को लुभाती है। इसके ओला जिग को आप मात्र 39,999 रूपए की शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। सिंगल चार्जिंग के बाद इससे आप 112 किलोमीटर का सफर आराम से तय कर सकते हैं। इसमें 250 वॉट का मोटर दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ेंः-मार्च 2025 में यहन 7 Seater Car बनी है लोगों की पहली पसंद , नंबर 1 पर है मारुति सुजुकी की आर्टिगा