इलेक्ट्रिक कार्स के साथ ही Electric Scooter को भी लोग तेजी से अपना रहे हैं और शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जमकर बिक्री हो रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए Suzuki कंपनी ने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी ई-एक्सेस को नए अवतार में पेश करने का मन बना लिया है।

इसको लेकर अपडेटेड जानकारी में कंपनी ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन हरियाणा के गुड़गांव स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शुरू हो चुका है। ऐसे में उम्मीद जग गई है कि जल्द ही Electric Scooter Suzuki e-Access भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरती हुई नजर आएगी।

Electric Scooter Suzuki e-Access: Range

कहा जा रहा है कि Electric Scooter Suzuki e-Access में कंपनी 3.07 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का उपयोग करने वाली है। इस बैटरी के फुल चार्ज होने के बाद यह 95 किलोमीटर तक की Range देने में सक्षम होगी।

ऐसे में अगर आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद किफायती साबित हो सकती है। परफॉर्मेंस को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.1 किलोवाट की अधिकतम पावर के साथ 15 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

मिलेंगे कई Riding Modes

Electric Scooter Suzuki e-Access को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलने वाला है। इसमें सुजुकी ड्राइवर मोड सेलेक्टर-ई नाम का सिस्टम मिलने वाला है, जो कि अलग-अलग राइडिंग मोड को सपोर्ट करेगा। पहला इको मोड, दूसरा राइड ए मोड मिल सकता है, जो कि डेली यूज के दौरान राइडिंग के लिए बेस्ट साबित होगा। इसके अलावा तीसरा बी राइड मोड मिलने वाला है, जो कि ज्यादा पावर के समय ग्राहकों के काम आएगा।

कमाल के होंगे फीचर्स

फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि Electric Scooter Suzuki e-Access में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है, जो ब्रेक लगाने के दौरान प्रोड्यूस होने वाली एनर्जी को फिर से बैटरी में स्टोर करने में मदद करेगा। इसके अलावा मेंटेनेंस फ्री बेल्ट ड्राइव का भी यूज किया गया है और इसमें Reverse Mode भी मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-Kingbull Literider 2.0 Electric Bike Launch : जानें कैसी है फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक