अगर आप अभी तक महंगे दामों में आने के चलते Electric Scooter लेने से बच रहे थे तो अब मार्केट में काफी कम बजट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सामने आ गया है। मुंबई की ईवी कंपनी Odysse ने Odysse HyFy Electric Scooter को काफी कम कीमत पर लॉन्च करके मार्केट में तहलका मचा दिया है। सामने आई कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह स्कूटर काफी दमदार होने वाला है। आइए इसकी डिटेल्स पर डालते हैं एक नजर।

डिजाइन है बेहद खास

Odysse HyFy Electric Scooter को कंपनी ने केवल 42,000 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है और इसकी डिजाइन शहरी यात्रियों व लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। हालांकि, इसकी टॉप स्पीड केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के आरटीओ रजिस्ट्रेशन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इस तरह काफी कम खर्चे में आप इसका आनंद उठा सकते हैं। Range की बात करें तो यह काफी शानदार है। आप एक बार फुल चार्ज करने के बाद 70 किलोमीटर से लेकर 89 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय कर सकते हैं।

बैटरी

Odysse HyFy में कंपनी ने 250 वॉट की मोटर लगाई है, जो कि इसे काफी स्मूद और साइलेंट बनाती है। इसमें 48 वॉट और 60 वॉट की बैटरी दी गई है, जो कि फुल चार्ज होने में करीब 4 से 8 घंटे का समय लेती है। कंपनी ने इस स्कूटर में कई Advance Features भी दिए हैं, जो कि महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ही देखने को मिलते हैं।

Odysse HyFy Electric Scooter : फीचर्स

Odysse HyFy Electric Scooter के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कीलेस स्टार्ट और स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा दी गई है, जिससे आप आसानी से इसे चालू या बंद कर सकते हैं। मोड्स की बात करें इसमें सिटी राइड मोड, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड दिए गए हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है, जिससे ड्राइवर को लंबी दूरी तय करने पर थकान का अहसास नहीं होगा।

कंपनी ने इसमें एलईडी डिजिटल मीटर दिया है, जिसमें कि आप जरूरी जानकारियों को काफी आसानी से देख पाएंगे। इसकी बिक्री 10 May से शुरू हो जाएगी और इसे डीलरशिप नेटवर्क के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बुक कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Mobile/Laptop से चुटकियों में पता लगाएं आपके ऊपर उड़ रहा कौन सा जहाज, जानिए पूरी प्रोसेस