पिछले दिनों भारतीय बाजार में Ola Electric द्वारा लॉन्च किए गए S1 Gen3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी ग्राहकों को शुरू कर दी गई है। कंपनी ने अपने Electric Scooter S1 Gen3 Series को पहले से ज्यादा पावरफुल, बढ़ी हुई रेंज, टॉप स्पीड, चेन ड्राइव और ज्यादा पावरफुल मिड-ड्राइव मोटर के साथ बाजार में उतारा है। आइए जानते हैं कि Electric Scooter S1 Gen3 Series के स्कूटर्स को आप कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं और इसमें कौन-कौन से फीचर्स कंपनी द्वारा ऑफर किए गए हैं।
Electric Scooter S1 Gen3 Series प्राइस
Electric Scooter S1 Gen3 Series के स्कूटर्स की डिलीवरी कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स और डायरेक्ट टू होम डिलीवरी सेवाओं के जरिए शुरू कर दी है। Electric Scooter S1 Gen3 Series में S1 Pro, S1 X और S1 X+ के साथ फ्लैगशिप मॉडल S1 Pro+ शामिल है। कीमत की बात करें तो इस सीरीज के स्कूटर्स की प्राइस 79,999 रूपए के एक्स-शोरूम से शुरू होकर 1,69,999 रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है।
S1 Pro और S1 X+ की खासियतें
S1 Gen3 Series के S1 Pro की खासियत पर नजर डालें तो यह 4kWh और 3kWh के साथ आता है। इसकी रेंज क्रमशः 242 किलोमीटर और 176 किलोमीटर होती है। यह सिंगल ABS और डुअल डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया गया है। S1 X+ की खूबियों पर नजर डालें तो यह 4kWh और 11kWh मिड-ड्राइव मोटर द्वारा संचालित होता है। रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर 242 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है।
S1 X और S1 Pro+ की खूबियां
S1 Gen3 Series में शामिल S1 X के फीचर्स की बात करें तो यह 4kWh, 3kWh और 2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। क्रमशः 123, 115 और 101 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हो सकती है और यह क्रमशः 242, 176 और 108 किलोमीटर की रेंज भी प्रदान करता है।
S1 Pro Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो यह 5.3kWh और 4kWh बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतरा है। इसकी टॉप स्पीड क्रमशः 141 किलोमीटर प्रति घंटा और 128 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी अधिकतम रेंज 230 किमीटर होने का दावा Ola Electric की तरफ से किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-मात्र 10 हजार में बुक करा सकते हैं Hero की ये धमाकेदार नई बाइक्स, जानिए कब तक मिलेगी डिलीवरी