देश में तेजी से Electric Scooter की मांग बढ़ रही है और February 2025 में लोगों ने जमकर Bajaj Chetak E-Scooter की खरीद की। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला E-Scooter रहा, वहीं Ola की सेल में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए डालते फरवरी महीने में सेल हुए स्कूटर पर एक नजर।

Bajaj कंपनी ने बेचीं 21,389 यूनिट Electric Scooter

Bajaj Chetak Electric Scooter के फरवरी की Sales Report पर नजर डालें तो बजाज ने कुल 21,389 यूनिट्स सेल की। इस तरह February 2024 के मुकाबले इसकी बिक्री में 81.82% का उछाल आया है। फरवरी 2024 में कंपनी ने इसके कुल 11,764 यूनिट्स बेचने में ही सफलता पाई थी।

प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

Bajaj Chetak E-Scooter के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने Electric Scooter की ex-showroom price 1.20 लाख रूपए रखी है। इस स्कूटर के 3502 varient में ग्राहकों को टचस्क्रीन फंक्शनलिटी के साथ TFT कंसोल भी बजाज कंपनी ऑफर करती है।

बैटरी बैक को देखें तो इसमें 3.5 kWh का बैटरी पैक 4 kW मोटर से लैस है। इसके जरिए सिंगल चार्ज में Bajaj Chetak E-Scooter 153 किलोमीटर का माइलेज देता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। ग्राहक इस E-Scooter को डिस्क ब्रेक ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

TVS और Ather का ये रहा हाल

Bajaj Chetak E-Scooter के बाद TVS का नंबर रहा। कंपनी ने अपने एकमात्र E-Scooter Iqube की फरवरी 2025 में 18,762 यूनिट सेल करने में सफलता हासिल की है। फरवरी 2024 में बिकी 14,639 यूनिट के मुकाबले सेल में 28.16% की वृद्धि हुई है।

इसी तरह तीसरे स्थान पर Ather E-Scooter रहा। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 11,807 यूनिट सेल की है। फरवरी 2024 में कंपनी ने इसकी 9,096 unit ही बेची थीं, इस तरह इसकी सेल्स में 29.80% की वृद्धि हुई है।

Ola E-Scooter का रहा बुरा हाल

फरवरी 2025 में Ola E-Scooter की सेल में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी केवल 8,647 यूनिट E-Scooter ही बेच पाई। अगर February 2024 के रिपोर्ट कार्ड को देखें तो कंपनी ने 34,067 यूनिट बेचने में सफलता हासिल की थी। इस तरह इसकी Sale में रिकॉर्ड 74.61% की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः-फॉक्सवैगन ला रही है सबसे सस्ती Electric Car Volkswagen ID Every1, मिलेंगे दमदार फीचर्स