Electric Cars Sale Down: हर महीने भारतीय बाजारों में बिकने वाली लाखों कारों में Electric Cars का भी अच्छा-खासा योगदान होता है लेकिन पिछले फरवरी महीने में Electric Cars की बिक्री घट गई है। Tata, MG, Mahindra, BYD लेकर Hyundai कंपनी तक की Electric Cars की बिक्री में जमकर गिरावट देखने को मिली है। आइए डालते हैं February 2025 में EV की घटी बिक्री पर एक नजर।

Electric Cars Sale Down: ईयर ऑन ईयर 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट

Electric Cars की बिक्री को लेकर जारी की गई रिपोर्ट पर गौर करें तो फरवरी 2025 में कुल 8,969 यूनिट्स Electric Cars की बिक्री कंपनियों की ओर से हुई है। ईयर ऑन ईयर (YOY) बेसिस पर इस सेगमेंट में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। ईयर ऑन ईयर के साथ ही मंथली बेसिस पर भी फरवरी 2025 में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

Electric Cars Sale Down: Tata Motors ने 3,825 तो MG ने बेचीं 3,270 यूनिट Electric Cars

देश की दिग्गज कंपनी Tata Motors की Electric Cars की बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने फरवरी 2025 में कुल 3,825 यूनिट बेचीं। ईयर ऑन ईयर (YOY) बेसिस पर देखें तो कंपनी की Electric Cars की बिक्री में 24 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors द्वारा सेल की गई Electric Cars की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने फरवरी 2025 में 3,270 Unit Electric Cars ही बेच पाई। ईयर ऑन ईयर (YOY) बेसिस पर देखें तो कंपनी की बिक्री में 22 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई।

Electric Cars Sale Down: Hyundai, Mahindra और BYD का रहा बुरा हाल

Hyundai कंपनी Electric Cars की बिक्री में काफी पीछे रही। कंपनी ने February 2025 में सिर्फ 738 Electric Cars की बिक्री की। Mahindra कंपनी की बात करें तो उसने सिर्फ 478 Unit Electric Cars की बिक्री की।

ईयर ऑन ईयर बेसिस (YOY) पर सेल में 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह BYD ने फरवरी 2025 में 254 यूनिट Electric Cars की बिक्री की। इससे पहले February 2024 में कंपनी ने 313 यूनिट बेची थीं। BYD कंपनी की सेल में भी 18 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई।

यह भी पढ़ेंः-5-Star Safety Rating Cars : 6 से 10 लाख के बजट में बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ये कारें