सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से Electric Vehicles की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA ने Electric Cars की बिक्री को लेकर आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक पिछले महीने यानी मई 2025 में Electric Cars की सेल ने पहली बार 4 प्रतिशत का आंकड़ा पार किया है। सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल मई 2024 में यह 2.6 प्रतिशत ही था।
May 2025 में बिक गईं इतनी यूनिट्स
Electric Cars को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक May 2025 में कुल 12,304 नए ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक कारों की खरीद की। सालाना आधार पर आंकड़े को देखें तो पिछले साल मई 2024 में देश में कुल 8,029 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें सेल हुई थीं। एक महीने पहले यानी अप्रैल 2025 की बात करें तो Electric Cars की सेल 3.5 प्रतिशत रही थी और अब मई 2025 में इसकी सेल ने 4 प्रतिशत के आंकड़े को छू लिया है।
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में आई गिरावट
एक तरफ जहां ECars की बिक्री में उछाल दर्ज की गई है, वहीं मई 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। फाडा ने इसके पीछे वजहों को भी गिनाया है। बताया कि कंज्यूमर सेंटीमेंट में कमजोरी, पाकिस्तान के साथ तनाव और इनवेंटरी बढ़ने की वजह से देश के तमाम लोगों ने Passenger Vehicles की काफी कम खरीद की। इलेक्ट्रिक कार्स की सेल में सबसे अधिक हिस्सेदारी की बात करें तो Tata Motors इसमें सबसे अव्वल रही है।
यूपी में सबसे अधिक रजिस्टर हैं Electric Cars
Electric Vehicles के रजिस्ट्रेशन के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सबसे अव्वल है। उत्तर प्रदेश में कुल 4.14 लाख रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है, जहां पर करीब 1.88 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड हैं। 1.79 लाख रजिस्टर्ड वाहनों के साथ महाराष्ट्र राज्य तीसरे नंबर है।
बता दें कि केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना और राज्यों की लुभावनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसीज की वजह से लोग तेजी से ECars की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं और इसकी बिक्री में उछाल दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-India के लिए वरदान बनीं ये नीतियां, आने वाले समय में ऐसी रहेगी अर्थव्यवस्था