अगर आप भी Electric Cars के दीवाने हैं और इसे यूज कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मार्केट में Single Charging में सैकड़ों किलोमीटर की रेंज देने वाली तमाम Electric Cars मौजूद हैं और इनकी बिक्री काफी तेजी से हो रही है। अगर आप अपने Electric Cars के Mileage को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी टिप्स को आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपके कार की Mileage बढ़ जाएगी, बल्कि आपका सफर भी काफी आराम से कटेगा।

Electric Cars के Driving Style में लाएं सुधार

अगर आप अपने कार के माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी Driving Style में सुधार करना होगा। अगर आप अचानक ब्रेक लगाते हैं या फिर तेज एक्सेलेरेशन करते हैं तो Electric Cars की बैटरी जल्द खत्म होती है। आप रीजनेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का यूज करें, इससे ब्रेक लगाने पर Energy वापस बैटरी में चली जाती है। इस तरह आपके Electric कार की माइलेज बढ़ जाएगी। हाईवे पर चलते समय क्रूज कंट्रोल का यूज करें, जिससे आपके इलेक्ट्रिक कार्स की गति एकसमान बनी रहे।

बैटरी की खपत बढ़ाता है एयर कंडीशनर

अन्य वेरिएंट की गाड़ियों की तरह ही Electric कार में भी अगर आप लगातार एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो यह Battery की खपत को बढ़ाता है। ऐसे में गाड़ी को इको मोड में ही चलाएं और एयर कंडीशनर को कम ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर कार की माइलेज बढ़नी तय है।

20-80% ही चार्ज करें बैटरी

Electric कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए बैटरी की मेंटीनेंस पर जरूर ध्यान दें। अपने कार की बैटरी को 100% की बजाय 20 से 80% के बीच ही चार्ज करें और 100 प्रतिशत बैटरी डिस्चार्ज होने से बचें। इसके अलावा आप अपनी Electric कार को जल्दी चार्ज करने के लिए जिस Fast Charger का इस्तेमाल करते हैं, वह बैटरी की लाइफ को कम करता है। ऐसे में जितना हो सके, इसका कम ही इस्तेमाल करें।

ट्रिप की करें प्लानिंग

अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर Electric कार से निकल रहे हैं तो अपने ट्रिप के दौरान पड़ने वाले Charging Station की लोकेशन को जरूर चेक कर लें। इसके अलावा आप छोटे और ट्रैफिक मुक्त रास्तों को चूज करें तो आपके Electric कार की माइलेज काफी हद तक बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Electric Vehicles आपकी सोच से भी ज्यादा हो जाएंगी सस्ती, सरकार के इस फैसले का होगा बड़ा असर