जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही मार्केट में Electric Car Volkswagen ID Every1 को पेश कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी की यह अब तक की सबसे सस्ती हैचबैक EV हो सकती है। टीजर के बाद सामने आई तस्वीरों से लग रहा है कि Electric Car Volkswagen ID Every1 जल्द ही मार्केट में आ सकता है। आइए डालते हैं इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत पर एक नजर।
Electric Car Volkswagen ID Every1 केबिन
कंपनी का कहना है कि कार 3,800mm की लंबाई के साथ ID. 2all और मौजूदा पोलो के बीच पोजीशन करने वाली है। इसमें चार लोगों के लिए पर्याप्त जगह और 305 लीटर का दमदार Boot Space भी मिलने वाला है।
हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि फॉक्सवैगन ने इस कार के इंटीरियर को बिल्कुल Simple रखा है, जबकि कार कंपनियों का फोकस अब कारों के Interior को काफी रिच बनाने पर रहता है। कार में बड़ी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टेंपरेचर, हीटिंग और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर्स के लिए फिजिकल बटन का एक band मिलेगा। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के बीच एक रिमूवेबल Bluetooth Speaker भी दिया गया है।
Electric Car Volkswagen ID Every1 परफॉर्मेंस
इस कार का मोटर 95hp का पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और सिंगल चार्ज में ही 250 किलोमीटर तक Driving Range देने में सक्षम है। शहरी क्षेत्रों में डेली ड्राइविंग के लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ID Every1 के बैटरी पैक आदि को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Electric Car Volkswagen ID Every1 प्राइस
कार के कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तकरीबन 20,000 यूरो (18.95 लाख रूपए) हो सकती है। कंपनी का कहना है कि यह एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है, जो ID Family की सबसे सस्ती कार होगी।
लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि कार को सबसे पहले साल 2027 में यूरोपीय बाजारों में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसको दूसरी बाजारों में उतारने की योजना है यानी India के ग्राहकों को इस कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः-हर महीने 3 हजार EMI देकर घर ला सकते हैं Apache RTR 160 2V, 45 किमी का देती है शानदार माइलेज