दिग्गज अमेरिकी कारोबारी Elon Musk के स्वामित्व वाली Electric Car Tesla भारतीय बाजार में एंट्री करने से पहले सऊदी अरब में दस्तक देने जा रही है। भारत में अपनी एंट्री को लेकर मस्क ने Mumbai में शोरूम खोलने की जगह भी लगभग फाइनल कर ली है। हालांकि, अब भारत से पहले सऊदी अरब में Electric Car Tesla फर्राटा भरती नजर आएगी।

Electric Car Tesla कब देगी दस्तक

सऊदी अरब में अपनी एंट्री को लेकर खुद Tesla Company ने एक पोस्ट कर जानकारी दी है। बताया कि वह 10 अप्रैल को सऊदी अरब में अपने ब्रांड की कार को लॉन्च करने जा रही है। PWC की सितंबर महीने में आई रिपोर्ट पर गौर करें तो सऊदी अरब में Electric Cars की Sale 1 फीसदी से ही कुछ ज्यादा रही थी।

ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि क्योंकि सऊदी अरब पूरी दुनिया में तेल का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है। बहरहाल, टेस्ला कंपनी Electric Car Tesla को राजधानी रियाद में 10 April को लॉन्च करने जा रही है।

चीनी कंपनी ने टेस्ला को पछाड़ा

BYD

चीन की गाड़ियां Electric Car Tesla को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं और चीनी कंपनी BYD ने इसे पटखनी देने में सफलता भी हासिल की है। पिछले साल 2024 में BYD ने इलेक्ट्रिक कार्स को बेचने के मामले में Tesla को पछाड़ दिया था। रिपोर्ट की मानें तो 2024 में BYD ने इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड Cars के साथ 107 बिलियन डॉलर की सेल की थी, जबकि Tesla की सेल केवल 98 बिलियन डॉलर ही रही थी।

इस तरह 2024 में Tesla की बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इस तरह Tesla लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में अपनी कार को उतारने पर काम कर रही है।

जानिए भारत में कब होने वाली है Launch

भारत को Tesla Company बड़ी मार्केट के रूप में देख रही है और पिछले कई सालों से यहां दस्तक देने के लिए मशक्कत कर रहा है। हालांकि, अब बात बन गई है और वह जल्द ही भारत में अपनी Electric Car Tesla को लॉन्च कर सकती है। मुंबई में इसका स्टोर भी लगभग फाइनल हो चुका है और कहा जा रहा है कि भारत में Tesla Car की कीमत 35 से 40 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

अमेरिका की बात करें तो इस ब्रांड की कारें 35 हजार डॉलर से शुरू होती हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि अगर Tesla 25 लाख रूपए की रेंज में कारें इंडियन मार्केट में उतारती है तो वह बाकी ऑटोमोबाइल कंपनियों को टक्कर दे सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः-Cheapest Cars With 6 Airbags: आने वाली ये हैं सस्ती कारें, जानिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट