गर्मी के मौसम में Electric Cars का ध्यान रखने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। मौसम के अधिक गर्म पर इनकी एफिशिएंसी के साथ ही बैटरी और परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। ऐसे में हम आपको Electric Car Care Tips बताने वाले हैं, जिससे आप इस गर्मी के मौसम में अपनी कारों का सही तरीके से ध्यान रख सकते हैं।
Electric Car Care Tips : Battery को रखें ठंडा
Electric Car Care Tips में सबसे पहली बात है कि आप अपनी कार की बैटरी का ध्यान रखें। यह काफी सेंसिटिव होती है और इसे ठंडा बनाए रखने के लिए अपनी कार को ठंडी जगह पर ही पार्क करें व लंबे समय तक धूप में इसे पार्क करने से बचें।
खिड़कियों पर लगाएं सनशेड
Electric Car के केबिन में सीधे धूप जाने से बचाने के लिए आप गाड़ी की खिड़कियों व विंडशील्ड पर सनशेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह केबिन के तापमान को कम रखने में सहायक होता है। इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक कार्स में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम होता है तो इसे भी चेक करते रहें कि यह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं।
Charging को लेकर बरतें सावधानी
आप गर्मी के मौसम में इसकी चार्जिंग को लेकर अतिरिक्त सावधानी जरूर बरतें। दिन के समय इसे चार्ज करने से बचें। अपनी कार को आप या तो रात में ही चार्ज कर लें या फिर एकदम सुबह करना भी अच्छा रहेगा। इसके अलावा बैटरी को 100 प्रतिशत न चार्ज कर, इसे 70-80% ही चार्ज करें क्योंकि 100% चार्ज करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है।
Tyres की करते रहें जांच
गर्मी में टायरों पर दबाव बढ़ जाता है और Electric Car Care Tips में एक महीने के भीतर टायर की जांच जरूर करें। इसके प्रेशर की जांच करें और एक सटीक लेवल पर ही रखें।
Coolent की करते रहें जांच
Electric Car Care Tips में कूलिंग सिस्टम का कूलेंट सही लेवल पर है, इसकी जांच करते रहें। जब आप कभी अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करें तो रिमोट से क्लाइमेंट कंट्रोल को चालू कर दें। इससे आपके कार की बैटरी पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः-Discount on Mahindra Scorpio N : 65,000 रूपए तक की कर सकते हैं बचत