चीनी कंपनियां टेक्नोलॉजी के मामले में अक्सर दुनिया को चौंकाती रहती हैं। इस बार भी दिग्गज चीनी कंपनी BYD ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। बड़ी-बड़ी कंपनियां जो करने के बारे में अभी सोच भी नहीं रही है, BYD ने वह काम करके दिखा दिया है। कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार कर ली है, जो कि पानी में तैर सकती है। खास बात यह है कि Electric Car Yangwang U8 को पानी में ड्राइव करके 360 डिग्री घुमाकर भी लाया जा सकता है।
पहले भी चौंका चुकी है कंपनी
पानी पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली BYD कंपनी इससे पहले भी लोगों को चौंका चुकी है। इससे पहले कंपनी ने छलांग लगाने वाली कार यांगवांग यू9 को मार्केट में उतारा था जो कि अनोखे सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है।
यह कार सड़क पर बने गड्ढों को उछल कर पार कर लेती है। खास बात यह है कि तेजी स्पीड के दौरान भी यह गड्ढे को पार करने में सक्षम है और यह करीब 4 मीटर लंबी दूरी तक हवा में रह सकती है। अब कंपनी ने पानी में चलने वाली Electric Car Yangwang U8 को तैयार किया है।
Electric Car Yangwang U8 : खासियतें
Electric Car Yangwang U8 डिजाइन के मामले में काफी यूनिक है। ये कार पानी में 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। यह 30 मिनट तक बिना किसी दिक्कत के पानी में तैर सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से करेंट बहने के खतरे पर भी काफी काम किया गया है और इसे रोकने के लिए इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं।
1200 हॉर्स पावर जनरेट करने वाली कार को लेकर कहा जा रहा है कि यह इमरजेंसी में काफी काम आ सकती है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। इसे वाटर रेसिस्टेंस बनाया गया है और इसके लिए यह IP67 प्रोटेक्शन से लैस है। इसके अलावा कई कंपोनेंट IP68 प्रोटेक्शन से लैस हैं, जिससे इसके सभी कंपोनेंट पानी में चलने के दौरान पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
जानिए कैसे करती है काम
Electric Car Yangwang U8 की सेंट्रल स्क्रीन पर कंपनी ने वाटर क्रॉसिंग मोड दिया हुआ है और जैसे ही ड्राइवर इसे एक्टिव करेगा, यह पानी के ढाल, उसकी गहराई और बाकी जानकारी को सेंसर के जरिए एनालाइज करती है। एनलाइज करने के बाद यह इमरजेंसी मोड पर चली जाती है और इसके सनरूफ इमरजेंसी एग्जिट के लिए ओपेन हो जाते हैं। इसकी खिड़की लॉक हो जाती है और एसी री-सर्कुलेट मोड में चला जाता है।
यह भी पढ़ेंः-अप्रैल में Maruti की इस 7 सीटर कार ने किया कमाल, बिक गईं इतनी यूनिट्स